scorecardresearch
 

भारत में आज लॉन्च हो रहा है Poco M2 Pro, ऐसे देखें LIVE

Poco M2 Pro को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग ऑनलाइन इवेंट के जरिए होगी.

Advertisement
X
Credit- Flipkart
Credit- Flipkart

Poco M2 Pro को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. लॉन्च की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा. चर्चा ये भी है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद होगा. पोको की ओर से भारत में इस साल ये दूसरा स्मार्टफोन होने जा रहा है. इससे पहले कंपनी ने Poco X2 को देश में लॉन्च किया था.

Poco M2 Pro के लिए ऑनलाइन लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 21 जुलाई को लॉन्च होगा OnePlus का बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord

फिलहाल पोको इंडिया ने Poco M2 Pro की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है. हालांकि, कंपनी के पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से चलें तो ये अपकमिंग फोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ये कि ये मार्च में भारत में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 Pro का ही ट्विक्ड वर्जन हो सकता है.

Advertisement

Poco M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

पिछले हफ्ते पोको इंडिया द्वारा जारी किए गए जारी किए टीजर इमेज के हिसाब से बात करें तो ये स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. ये स्क्वायर शेप वाला कैमरा काफी हद तक Redmi Note 9 सीरीज से मिलता जुलता हुआ लग रहा है. ग्राहक यहां ग्रेडिएंट फिनिशिंग के साथ कर्व्ड बैक डिजाइन की भी उम्मीद कर सकते हैं. ऐसी भी है चर्चा है कि Poco M2 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलेगा और इसमें डुअल बैंड WiFi होगा.

Advertisement
Advertisement