OnePlus 9 सीरीज में पावरफुल Leica कैमरे दिए जा सकते हैं. ये जानकारी एक लीक के हवाले से मिली है. यानी अपकमिंग वनप्लस फोन सीरीज में पिछली जनरेशन की तुलना में फोटोग्राफी के लिहाज से काफी इंप्रूवमेंट्स देखने को मिल सकते हैं.
पुरानी रिपोर्ट्स में भी ये जानकारी सामने आई थी कि कंपनी अपनी अपकमिंग सीरीज के लिए कैमरे पर ही ज्यादा फोकस कर रही है. एक ऑनलाइन तस्वीर भी लीक हुई है, जिसे कथित तौर पर OnePlus 9 स्मार्टफोन का बताया जा रहा है. इसमें दो बड़े सेंसर और एक छोटे सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है.
टिप्स्टर Teme के ट्वीट के मुताबिक, वनप्लस OnePlus 9 सीरीज के कैमरों के लिए Leica के साथ पार्टनरशिप कर रहा है. वहीं, एक दूसरे ट्वीट में टिप्स्टर ने कुछ स्मार्टफोन मेकर कंपनियों और उन कंपनियों के नाम लिखे हैं, जिनके साथ उन्होंने पार्टनरशिप की है. इस लिस्ट में OnePlus और Leica के नाम भी शामिल हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में OnePlus 9 5G की कथित लाइव तस्वीरें भी लीक हुईं थीं. इन तस्वीरों में दो लार्ज सेंसर्स और एक स्मॉल सेंसर के साथ रैक्टेंगुलर रियर कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है. इस सेटअप में फ्लैश भी मौजूद है और इस पर अल्ट्रा-शॉट लिखा हुआ है.
Oneplus has a collab with leica??
— Willow (@JUPITERDRlVE) December 17, 2020
OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दावे के मुताबिक, ये 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट वाले 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. साथ ही इसमें एंड्रॉयड 11 मिल सकता है.
इस महीने आई एक और रिपोर्ट में भी ये दावा किया गया था कि OnePlus 9 सीरीज में OnePlus 9 Pro, OnePlus 9 और एक टोन्ड डाउन OnePlus 9E शामिल होगा. फिलहाल वनप्लस की ओर से अपकमिंग सीरीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.