पिछले कुछ दिनों से लगातार नए Nexus की डिटेल और फोटो लीक हो रही है. गूगल ने 29 सितंबर को सैन फ्रांसिस्को के इवेंट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस खबर से इस अफवाह को और बल मिल रहा है कि Nexus 5X भी उसी इवेंट में लॉन्च होगा.
दिलच्सप बात यह है कि Nexus 5X लॉन्च होने से पहले Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. हालांकि इस वेबसाइट पर अपलोड की गई डिटेल सही है या नहीं इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. 
Amazon India की वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर लगा है. वेबसाइट के मुताबिक फोन का बेस मॉडल है 16GB मेमोरी और 2GB रैम है. खबरों के मुताबिक इस फोन के 32GB वैरिएंट में 3GB रैम दिया जाएगा.
Amozon वेबसाइट पर अपलोड किए गए डीटेल में इस फोन का रियर कैमर 12.3 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. हैरानी की बात यह है कि Amazon की वेबसाइट पर इस फोन की कोई फोटो नहीं डाली गई है जिससे ऐसा लगता है कि गलती से इस स्मार्टफोन की डिटेल पोस्ट की गई है.