scorecardresearch
 

48MP क्वॉड कैमरा सेटअप वाला Micromax In Note 1 आया सेल में, शुरुआती कीमत 10,999 रुपये

Micromax ने अपने IN Note 1 स्मार्टफोन को एक बार फिर सेल में उपलब्ध कराया है. ये फोन की तीसरी सेल है. इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बार सेल में ज्यादा स्टॉक मौजूद रहेगा.

Advertisement
X
Micromax In Note 1
Micromax In Note 1
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है
  • इसमें Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है
  • इसकी बैटरी 5,000mAh की है

Micromax ने अपने IN Note 1 स्मार्टफोन को एक बार फिर सेल में उपलब्ध कराया है. ये फोन की तीसरी सेल है. इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बार सेल में ज्यादा स्टॉक मौजूद रहेगा.

Micromax IN Note 1 फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डेज सेल का हिस्सा है. ऐसे में इसे 18 दिसंबर मिडनाइट ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और वाइट में उपलब्ध है. इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है.

देखें: आजतक LIVE TV

Micromax In Note 1 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के सााथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है.

इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 5MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Micromax In Note 1 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर माउंटेड है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement