HTC One A9 स्मार्टफोन का बेंचमार्क रिजल्ट सामने आया है जिसमें मीडियाटेक हीलियो X20 MT6797 चिपसेट है. इस चिपसेट में डेका कोर प्रोसेसर यानी दस कोर वाला प्रोसेसर और 4GB रैम है.
इस बेंचमार्क रिजल्ट को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है. बेंचमार्क रिजल्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में अलग अलग यूज के लिए अलग अलग कोर लगे हैं जैसे हैवी यूज के लिए tri-cluster डिजाइन के साथ 2.5GHz Cortex-A72 के 2 कोर हैं, तो मीडियम यूज के लिए 2.0GHz Cortex-A53 के 4 कोर मौजूद हैं.
स्मार्टफोन के लाइट लोड मोड के लिए अलग से 1.4GHz Cortex-A53 के 4 कोर लगाए गए हैं. कुल मिलाकर इसके दस कोर इस स्मार्टफोन को हैवी यूज से लेकर लाइट यूज के मामले तक में पॉवरफुल बनाने का काम करेंगे.
लीक खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 2.5D का कर्व्ड ऐज डिस्पले लगा होगा. वहीं इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड भी होगा.
हालांकि पिछले कुछ समय से इस फोन के IFA 2015 इवेंट में लॉन्च होने की अफवाह थी लेकिन एेसा अभी तक हुआ नहीं है.