scorecardresearch
 

Paralympics: भाविना पटेल ने पैरालंपिक टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, पदक किया पक्का

भाविना पटेल पैरालंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से मात दी.

Advertisement
X
 Bhavina Patel (@ParalympicIndia Twitter)
Bhavina Patel (@ParalympicIndia Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाविना ने क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की वर्ल्ड नंबर-2 को हराया
  • अब सेमीफाइनल में उनका सामना चीनी खिलाड़ी से होगा

भाविना पटेल पैरालंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से मात दी. इसके साथ ही उन्होंने टेबल टेनिस में भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है.   

भारत की 34 साल की इस स्टार खिलाड़ी का सामना अब चीन की झांग एम से होगा. भाविना ने अंतिम 16 मुकाबले में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को 12-10, 13-11, 11- 6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

सेमीफाइनल मुकाबला 28 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 6:10 बजे से खेला जाएगा. भारत की दूसरी टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर पहले ही बाहर हो चुकी हैं.

ऐसे हुआ पदक पक्का

अंतिम चार में पहुंचते ही भाविना का पदक पक्का हो गया. टोक्यो पैरालंपिक टेबल टेनिस में कांस्य पदक प्ले-ऑफ मुकाबला नहीं होगा और सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिलेगा. भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ‘यह निश्चित है कि हम उन्हें एक पदक जीतते हुए देखेंगे. शनिवार सुबह के मैच (सेमीफाइनल) से यह तय होगा कि वह किस रंग का पदक जीतेगी.’

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) की संचालन समिति ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया था, जिस में सभी पदक स्पर्धाओं में तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ को हटाने और हारने वाले दोनों सेमीफाइनलिस्ट को कांस्य पदक देने की मांग की गई थी.

वह इससे पहले दिन में पैरालंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं. 

Advertisement
Advertisement