टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत की महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने इतिहास रच दिया है. सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया.
देश की बेटियों की इस कामयाबी पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है, ट्विटर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य बड़े नेताओं द्वारा महिला टीम को बधाई दी गई है.
क्लिक करें: Tokyo Olympics: भारत की शेरनियों ने रचा इतिहास, पहली बार हॉकी के सेमीफाइनल में
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. पहली बार हम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. 130 करोड़ लोग देश की महिला हॉकी टीम के साथ हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अपने ट्वीट में लिखा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन पर हर किसी को गर्व है. कुछ जीत बहुत यादगार होती हैं, आपको खेलते हुए देखना हमारे लिए बेहतरीन अनुभव है.
खेल मंत्री @ianuragthakur और केंद्रीय मंत्री @KirenRijiju ने दी भारतीय महिला हॉकी टीम को शुभकामनायें #ATVideo #Tokyo2020 #IndiaTodayAtOlympics #OlympicGames #TokyoOlympics2020 pic.twitter.com/7928UoC9NT
— AajTak (@aajtak) August 2, 2021
Splendid Performance!!!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 2, 2021
Women’s Hockey #TeamIndia is scripting history with every move at #Tokyo2020 !
We’re into the semi-finals of the Olympics for the 1st time beating Australia.
130 crore Indians 🇮🇳 to the
Women’s Hockey Team -
“we’re right behind you”! pic.twitter.com/vusiXVCGde
पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू भी टीम इंडिया के जीत के जश्न में शामिल हुए. किरण रिजिजू ने लिखा कि भारत का सपना अब सच हो रहा है. हमारी हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की, हमारे पास कोई शब्द नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर लिखा कि ‘नाज़ है’. प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर महिला टीम को बधाई दी.
🏑 🏑 Hurray
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 2, 2021
लड़कियों❤️ ने इतिहास रच दिया। pic.twitter.com/Pap3OTMrrR
Naaz hai … #ind @imranirampal pic.twitter.com/UyZAG6gJWk
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 2, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि टोक्यो ओलंपिक में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया है. सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित करने वाली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई, ईश्वर से कामना है कि आपकी सफलता का यह क्रम सतत जारी रहे.
Dream big. Create H. I. S. T. O. R. Y. 🇮🇳#HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/5AvePrj1N5
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2021
फिल्म चक दे इंडिया में कोमल चौटाला का किरदार निभाने वालीं चित्रांशी रावत ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की. चित्रांशी ने कहा कि आज लड़कियों ने दिन बना दिया है. अगस्त के महीने में ही हमारी फिल्म आई थी और इसी महीने में हमें जीत मिली है.
— Twitter India (@TwitterIndia) August 2, 2021
भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में गोल किया. लेकिन जीत की हीरो सविता पूनिया रहीं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने दीवार बनकर प्रदर्शन किया और सात पेनल्टी कॉर्नर के बावजूद कोई गोल नहीं होने दिया.
इसके अलावा सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में बैडमिन्टन स्टार पीवी. सिंधु को ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने पर बधाई दी गई.