एरेना फोंते नोवा में हुए फीफा विश्व कप के ग्रुप बी के मुकाबले में गत उपविजेता नीदरलैंड्स ने अपने पहले मैच में मौजूद चैम्पियन स्पेन को 5-1 के बड़े अंतर से हरा दिया.
नीदरलैंड्स को ही हराकर स्पेन पिछले विश्व कप में चैम्पियन बना था.
मध्यांतर से पहले स्पेन जहां 69 प्रतिशत समय गेंद अपने पास रखने में कामयाब रहा वहीं मध्यांतर के बाद सिर्फ 45 प्रतिशत समय वे गेंद पर कब्जा रख सके.
हार के बाद स्पेन के खिलाड़ी काफी निराश दिखे.
मैच में रोमांच अंत समय तक बना रहा.
रोबिन वैन पर्सी ने हालांकि 44वें मिनट में शानदार हेडर के जरिए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया.
मैच के 27वें मिनट में गोल करने के बाद स्पेन पूरे मैच में दोबारा कोई गोल
नहीं कर सका। यह गोल जाबी अलोंसो ने पेनाल्टी के जरिए किया.
दोनों ही टीमें इतनी मजबूत थीं कि इस मुकाबले को 'क्लैश ऑफ द टाइटन' कहा जा रहा था.
मध्यांतर के कुछ ही देर बाद अर्जेन रोबेन ने 53वें मिनट में नीदरलैंड्स को
2-1 से बढ़त दिला दी, जिसे एस. डे व्रिज ने 65वें मिनट में 3-1 कर दिया.
दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को पीला कार्ड दिखाया गया तथा दोनों ही टीमों के गोलकीपरों ने चार-चार बार गोल की कोशिशों का बचाव किया.
स्पेन जहां चार बार गोल के अवसर निकाल सका वहीं नीदरलैंड्स ने 10 बार स्पेन के गोलपोस्ट पर आक्रमण किया.
साल्वाडोर का स्टेडियम मैच देखने के लिए दर्शकों से खचाखच भरा था. स्पेन और नीदरलैंड्स के लिए यह ग्रुप-बी का पहला मैच था.