scorecardresearch
 

Best Footballers In India: भारतीय फुटबॉल में सुनील छेत्री और बाईचुंग भूटिया ही नहीं, ये प्लेयर भी रखते हैं दबदबा, जानिए टॉप-5 क्लब

FIFA ने हाल ही में भारतीय फुटबॉल संस्था (AIFF) को सस्पेंड कर दिया है. इस खबर ने भारतीय फुटबॉल प्लेयर्स और फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है. भारतीय फुटबॉल में आज भी लोगों को सुनील छेत्री और बाईचुंग भूटिया के अलावा किसी दूसरे प्लेयर का नाम पता नहीं है. ना ही मोहन बागान के अलावा किसी क्लब का नाम पता होगा.

Advertisement
X
Bhaichung Bhutia and Sunil Chhetri (Twitter)
Bhaichung Bhutia and Sunil Chhetri (Twitter)

दुनिया में फुटबॉल की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित संस्था FIFA ने मंगलवार (16 अगस्त) को ही एक बड़ा फैसला लिया. इसके तहत उन्होंने भारतीय फुटबॉल संस्था ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF)को सस्पेंड कर दिया है. इस खबर ने भारतीय फुटबॉल प्लेयर्स और फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है.

मगर यहां देखने वाली बात है कि भारत में फुटबॉल या किसी अन्य खेल से ज्यादा तवज्जो क्रिकेट को मिलती है. क्रिकेट में किसने डेब्यू किया और कौन करने जा रहा है. फैन्स को हर बात की जानकारी होती है. क्रिकेट की छोटी से छोटी टीम का नाम भी फैन्स को पता होता है.

भारत के टॉप-5 फुटबॉलर्स के नाम नहीं पता

हालांकि फुटबॉल में ठीक इसके उलट है. लोगों को सुनील छेत्री और बाईचुंग भूटिया के अलावा शायद ही किसी दूसरे प्लेयर का नाम पता हो, जिसने भारत के लिए मैच खेला है. इसके अलावा फुटबॉल में आईपीएल की तरह आईएसएल ने दस्तक दी. इसके बाद फैन्स को चेन्नई, गोवा, मुंबई और बेंगलुरु जैसे क्लब के नाम पता चले. वरना मोहन बागान के अलावा लोगों को किसी क्लब का नाम ही पता नहीं होता था.

Advertisement

फुटबॉल में 'सेल्फ गोल'? WC की मेजबानी छिनी, क्यों FIFA ने लिया भारत के खिलाफ एक्शन

आइए आज हम आपको बताते हैं भारतीय फुटबॉल टीम के टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम और उनकी पहचान. साथ ही भारतीय फुटबॉल के टॉप-5 क्लब के बारे में भी फैन्स को थोड़ी जानकारी देते हैं. 

भारतीय टीम के बेस्ट 5 फुटबॉलर

सुनील छेत्री (Sunil Chhetri)
सुनील छेत्री भारतीय टीम के कप्तान हैं. साथ ही वह आईएसएल में बेंगलुरु टीम की भी कमान संभाल रहे हैं. फॉरवर्ड प्लेयर सुनील छेत्री दुनिया में सबसे ज्यादा 80 इंटरनेशनल गोल करने वाले मौजूदा समय के तीसरे खिलाड़ी हैं. उनके ऊपर सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं.

बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia)
पूर्व स्टार प्लेयर बाईचुंग भूटिया ने असल मायने में भारतीय फुटबॉल को पहचान दिलाई है. उन्होंने 1995 में डेब्यू किया था. वह 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल गोल दागने वाले भारत के सबसे युवा प्लेयर बने थे. भूटिया ने भारत के लिए 82 मैच में 41 गोल दागे.

Bhaichung Bhutia Sunil Chhetri

शाबिर अली (Shabbir Ali)
भारतीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और पूर्व फुटबॉलर शाबिर अली शानदार प्लेयर रहे हैं. उन्होंने मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने देश के लिए 1974 से 84 के बीच 72 मैच में 23 गोल दागे.

Advertisement

सुब्रता पाल (Subrata Pal)
35 साल के सुब्रता पाल भारतीय फुटबॉल टीम के बेस्ट गोलकीपर माने जाते हैं. उन्होंने देश के लिए 67 मैच खेले, जिसमें 92 गोल को होने से बचाया है. उन्होंने 2007 में डेब्यू किया था.

जेजे लालपेखलुआ (Jeje Lalpekhlua)
भारतीय टीम में बतौर स्ट्राइकर खेलने वाले 31 साल के जेजे लालपेखलुआ शानदार प्लेयर हैं. वह आईएसएल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे भारतीय हैं. जेजे चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं.

‘सस्पेंशन को हटाने के लिए तुरंत कदम उठाए भारत सरकार’, FIFA के एक्शन पर बोला सुप्रीम कोर्ट

भारत के बेस्ट 5 फुटबॉल क्लब

मोहन बागान एथलेटिक क्लब - सबसे ज्यादा तीन बार आईएसएल खिताब जीता.
चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब  - यह टीम आईएसएल में दो बार चैम्पियन बनी.
बेंगलुरु एफसी  - सुनील छेत्री की कप्तानी वाली इस टीम ने 2019 में एक बार खिताब जीता.
मुंबई सिटी  - ये क्लब 2021 सीजन के फाइनल में मोहन बागान को हराकर चैम्पियन बना था.
हैदराबाद एफसी  - पिछला आईएसएल सीजन इसी टीम ने जीता था.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement