DC Vs CSK: आईपीएल 2021 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने रहीं. दिल्ली के ओपनर शिखर धवन (39 रन) ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली. मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब दिल्ली के ‘गब्बर’ पूरे रंग में दिखाई दिए और चेन्नई के दीपक चाहर के ओवर में उन्होंने 21 रन बना डाले.
दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में जब चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर बॉलिंग करने आए तो दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन उनपर पूरी तरह से टूट पड़े. शिखर धवन ने ओवर में 21 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.
• 4.1 ओवर: 6 रन
• 4.2 ओवर: 4 रन
• 4.3 ओवर: 4 रन
• 4.4 ओवर: 6 रन
• 4.5 ओवर: 0 रन
• 4.6 ओवर 1 रन
कुल रन: 21
6. 4. 4. 6. @SDhawan25 enjoying his time out there in the middle.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
Live - https://t.co/VcE8rZVkJJ #DCvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/ISCREcnpro
शिखर धवन इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस सीजन के 13 मैच में शिखर धवन 501 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में वो लगातार बने हुए हैं. रन बनाने के मामले में शिखर धवन को सिर्फ केएल राहुल (528) और ऋतुराज गायकवाड़ (521) से टक्कर मिल रही है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के इस 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी फेल रही. चेन्नई की टीम सिर्फ 136 रन ही बना पाई, टीम के दोनों ही ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस पूरी तरह से फेल रहे.
हालांकि अंत में अंबति रायडू की फिफ्टी और एमएस धोनी की उनकी हुई अर्धशतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स 136 रनों तक पहुंच पाई.