scorecardresearch
 

RCB ने केन रिचर्डसन की जगह इस 'अनकैप्ड' प्लेयर को शामिल किया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को टीम में शामिल किया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए चरण के लिए इस खिलाड़ी को जगह मिली है.

Advertisement
X
George Garton (Getty)
George Garton (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा आईपीएल का दूसरा चरण
  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गार्टन का आईपीएल में यह पहला सत्र होगा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को टीम में शामिल किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए चरण के लिए इस खिलाड़ी को जगह मिली है.  

‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी गार्टन 38 टी20 मैचों में खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 विकेट चटकाए हैं. बतौर बल्लेबाज गार्टन का टी20 में एवरेज 20.77 और स्ट्राइक रेट 124.66 है.

आरसीबी ने विज्ञप्ति में कहा कि गार्टन का आईपीएल में यह पहला सत्र होगा. इस तरह आरसीबी ने अभी तक चार खिलाड़ी बदल दिए हैं. आरसीबी अबु धाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.

Advertisement
Advertisement