FIFA World Cup 2022: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार (30 नवंबर) को ग्रुप-डी में दो बड़े मैच खेले गए. एक मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और ट्यूनीशिया के बीच खेला गया. इसमें फ्रांस को हार झेलनी पड़ी है. हार के बावजूद फ्रांस ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ट्यूनीशिया ने फ्रांस को 1-0 से हराया है.
ग्रुप-डी मे दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच खेला गया. इसमें कंगारू टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर सुपर-16 में जगह बना ली है. यह मैच काफी रोमांचक रहा. यदि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया हारती या मैच ड्रॉ होता, तो ट्यूनीशिया का प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचना तय था.
फ्रांस को हराकर भी ट्यूनीशिया बाहर
यह मैच काफी रोमांचक रहा. फ्रांस बनाम ट्यूनीशिया मैच पहले हाफ तक बगैर किसी गोल के बराबरी पर रहा था. मगर दूसरे हाफ में दोनों टीनों ने पूरी ताकत लगाई, लेकिन कामयाबी ट्यूनीशिया के हाथ लगी. टीम के कप्तान वाहबी खजरी ने दूसरे हाफ के 58वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 बढ़त दिलाई.
फ्रांस की टीम ने मैच के आखिरी मिनट (एक्स्ट्रा टाइम) में एक गोल दागकर मैच बराबर कर दिया था, लेकिन रीव्यू में देखा गया कि यह गोल वैध नहीं था. यानी इसे ऑफसाइड गोल करार दिया गया. इस तरह फ्रांस यह मैच ड्रॉ कराने से चूक गया.
BIG moments in Group D 🤯
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
58' Khazri puts #TUN 1-0 up
60' Leckie puts #AUS 1-0 up #AUS now heading through, as it stands pic.twitter.com/MAsJ4kIEXV
ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हराया
ग्रुप-डी का एक और मैच ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच खेला गया, जो पहले हाफ तक बगैर किसी गोल के बराबरी पर रहा था. मगर दूसरे हाफ में कंगारू टीम ने शानदार तरीके से खेल दिखाते हुए बढ़त हासिल की. टीम के लिए 60वें मिनट में मैथ्यू लेकी ने गोल दागा. इस गोल के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विजयी बढ़त बनाई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उलटफेर करते हुए डेनमार्क को करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार नॉकआउट राउंड में जगह बनाई है. इससे पहले कंगारू टीम 2006 में -क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.
Australia are through to the Round of 16! 🇦🇺 #FIFAWorldCup | @adidasfootball
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
फ्रांस और ट्यूनीशिया की स्टार्टिंग-11
फ्रांस की टीम: स्टीव मंडंडा (गोलकीपर), एक्सल दिसासी, राफेल वरान (कप्तान), इब्राहिमो कोनाते, एडुआर्डो कामाविंगा, यूसुफ फोफाना, एयू रिलियन टचौमेनी, जॉर्डन वेरेटौट, माटेओ गुएन्डौजी, किंग्सले कोमन और रैंडल कोलो मुनी.
ट्यूनीशियाई टीम: अयमेन दाहमेन (गोलकीपर), वाहबी खजरी (कप्तान), वाज्दी केचरिडा, मोंटासर ताल्बी, यासिन मरियाह, अली मौलौल, नादेर घांडरी, मोहम्मद अली बेन रोमधने, आइसा लाइदौनी, एलिस स्कीरी और अनीस स्लीमेन.
ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क की स्टार्टिंग-11
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू रयान (गोलकीपर), मिलोस डीजेनेक, हैरी सौतार, के रोल्स, अजीज बेहिच, आरोन मोय, जैक्सन इरविन, रिले मैकग्री, क्रेग गुडविन, मैथ्यू लेकी और मिशेल ड्यूक.
डेनमार्क टीम: कैस्पर श्माइकल (गोलकीपर), जोकिम एंडरसन, एंड्रियास क्रिस्टेंसन, रासमस क्रिस्टेंसन, पियरे-एमिल होजबर्ज, मैथियास जेन्सेन, क्रिश्चियन एरिक्सन, जोकिम माहेले, जेस्पर लिंडस्ट्रॉम, मार्टिन ब्रेथवेट और एंड्रियास स्कोव ओल्सन.