scorecardresearch
 

मुश्किल दौर से गुजर रहे युजवेंद्र चहल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. चहल के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इससे पहले चहल की सास और साले को भी कोरोना हुआ था. वे ठीक हो चुके हैं. इस बीच चहल ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement
X
युजवेंद्र चहल (फाइल फोटो)
युजवेंद्र चहल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना वायरस से संक्रमित हैं चहल के माता-पिता
  • चहल की सास और साले को भी हुआ था कोरोना

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. चहल के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इससे पहले चहल की सास और साले को भी कोरोना हुआ था. वे ठीक हो चुके हैं. इस बीच चहल ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

चहल ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीर शेयर की है. चहल ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'अपने करीबी लोगों को पास रखें..' चहल ने इसके साथ दिल की इमोजी भी शेयर की है. फैन्स चहल को सांत्वना दे रहे हैं और उनके माता-पिता के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

बता दें कि चहल के माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने दी थी. धनश्री ने इंस्टग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अप्रैल-मई का महीना मुश्किल और चुनौती भरा रहा है. पहले मेरी मां और भाई कोरोना से संक्रमित हुए. दोनों को जब कोरोना हुआ था, तब मैं आईपीएल के बायो-बबल में थी और मैं कोई मदद नहीं कर पा रही थी.'

धनश्री ने लिखा, 'हालांकि समय-समय पर मैं उनकी स्थिति की जानकारी ले रही थी. परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल होता है. अच्छी बात है कि मां और भाई ठीक हो चुके हैं. लेकिन मैंने अपनी आंटी को कोरोना के कारण खो दिया.' 

Advertisement

धनश्री ने आगे लिखा, ' मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मेरे ससुर (युजवेंद्र चहल के पिता) अस्पताल में भर्ती हैं और सास का देखभाल घर में ही किया जा रहा है.' बता दें कि चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. उनका चयन श्रीलंका दौरे के लिए हो सकता है. टीम इंडिया यहां पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी. 


 

Advertisement
Advertisement