आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हालत कुछ खास नहीं है. ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस फाइनल मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट पर 151 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में टीम इंडिया अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 318 रन पीछे है.
खुद को बचाने में गंवाए विकेट
मुकाबले में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन भी रहा है. आईपीएल में दनादन शतक बरसाने वाले शुभमन गिल जिस तरीके से आउट हुए वह काफी हैरान करने वाला था. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल अनिश्चितताओं के भंवर में फंस गए, पहले वह गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने गेंद को जाने दिया. इसके चलते गिल का ऑफ स्टम्प पूरी तरह एक्सपोज हो गया और गेंद विकेट्स से जा टकराई.
भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी यही हाल रहा और उन्होंने कैमरन ग्रीन की गेंद पर विकेट गंवाया. पुजारा गेंद को लाइन को पूरी तरह मिस कर गए और अंत में बॉल को छोड़ने का फैसला किया. सीम लेती हुई वह गेंद विकेट्स पर जा लगी और पुजारा पवेलियन लौटने पर विवश हो गए.
आईपीएल मोड से बाहर नहीं निकल पाई टीम इंडिया
भारतीय बल्लेबाजों को देखकर लगा कि वह आईपीएल मोड से बाहर नहीं निकल पाए हैं. टॉप-7 में चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर बाकी के खिलाड़ी आईपीएल 2023 का पार्ट थे. कोहली और गिल ने तो आईपीएल में काफी शानदार खेल दिखाया था, लेकिन पहली पारी में वह सस्ते में निपट गए. कप्तान रोहित शर्मा की आईपीएल वाली खराब फॉर्म यहां भी जारी रही.
आईपीएल 2023 का इफेक्ट भारतीय गेंदबाजों में भी नजर आया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ने आईपीएल में चार-चार ओवरों की गेंदबाजी की थी. ऐसे में बिना कोई अभ्यास खेले टेस्ट मैच में उतरना खतरे से खाली नहीं था. लंबे स्पैल डालने का असर भारतीय गेंदबाजों पर साफ नजर आया, जिसका फायदा कंगारू बल्लेबाजों को मिला.
स्मिथ-हेड ने निकाली भारतीय टीम की हवा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल का पार्ट नहीं थे. ऐसे में उन्होंने खुले मन से क्रिकेट खेली है. खासकर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने जैसी बल्लेबाजी की उससे भारतीय बल्लेबाजों को सीख लेना चाहिए था. ट्रेविस हेड ने अपनी बैटिंग में आक्रामकता का भी समावेश किया और दर्शनीय चौके लगाए. स्मिथ ने फिर बता दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में इस समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों हैं. स्मिथ और हेड ने 285 रनों की साझेदारी करके भारत को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. बाद में कंगारू टीम के गेंदबाजों ने भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी.