एडिलेड स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वूमेन्स बिग बैश लीग (WBBL) के आठवें सीजन का खिताब जीत लिया है. शनिवार (26 नवंबर) को नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 10 रनों से मात दी. खास बात यह है कि एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहली बार WBBL का खिताब जीता है. वहीं सिक्सर्स का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
सूरज के चलते रोकना पड़ा मैच
एडिलेड स्ट्राइकर्स की जीत में ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन का अहम रोल रहा जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी चटकाए.मुकाबले के दौरान एक हैरतअंगेज वाकया देखने को मिला, जब सूरज की रोशनी के चलते मैच रूका रहा. यह पूरा वाकया सिडनी सिक्सर्स की पारी शुरू होने से पहले हुआ. उस समय सूजी बेट्स और एलिसा हीली टीम के लिए ओपनिंग करने उतरी थीं.
सूजी बेट्स को स्ट्राइक लेना था लेकिन सूरज की रोशनी उनके ठीक आखों पर आ रही थी. ऐसे में अंपायर्स ने कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया. यह पहली बार नहीं है जब सूरज के चलते खेल रोकना पड़ा हो. इससे पहले कुछ इंटरनेशनल मुकाबलों में ऐसा हो चुका है. खासकर न्यूजीलैंड के मैदानों में काफी बार ऐसा देखने को मिल जाता है.
"I don't understand why we're waiting"...
— Sky Sports News (@SkySportsNews) November 26, 2022
... "I need to be able to see!"
Play has been delayed due to the sun being in the batters eyes in the WBBL final ☀️🏏 pic.twitter.com/XLFTiBFqOm
एडिलेड ने दिया था 148 रनों का टारगेट
फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट पर 147 रन बनाए थे. डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 52 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं केटी मैक ने 31 और तहलिया मैक्ग्रा ने 24 रनों का योगदान दिया. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
सिडनी सिक्सर्स के बैटर रहे फ्लॉप
जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 137 रनों पर आउट हो गई. एम. ब्राउन ने सबसे ज्यादा 34 और कप्तान एलिसा पेरी ने 33 रनों की पारी खेली. जबकि आखिरी मुकाबले में उतरीं निकोल बोल्टन ने 32 रनों का योगदान दिया. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से तेज गेंदबाजों डार्सी ब्राउन और डिएंड्रा डॉटिन ने दो-दो विकेट चटकाए. डिएंड्रा डॉटिन प्लेयर ऑफ द मैच और एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं.
WBBL में अबतक के विजेता:
1. 2015-16 सिडनी थंडर
2. 2016-17 सिडनी सिक्सर्स
3. 2017-18 सिडनी सिक्सर्स
4. 2018-19 ब्रिस्बेन हीट
5.2019-20 ब्रिस्बेन हीट
6. 2020-21 सिडनी थंडर
7. 2021-22 पर्थ स्कॉचर्स
8. 2022-23 एडिलेड स्ट्राइकर्स