scorecardresearch
 

चंडीगढ़ में जन्मे क्रिकेटर ने 6 गेंदों में जड़ दिए 6 छक्के, वनडे में गिब्स के बाद दूसरे खिलाड़ी

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरन मल्होत्रा ने इतिहास रच दिया है. चंडीगढ़ में जन्मे जसकरन ने गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए.

Advertisement
X
Jaskaran Malhotra (@usacricket Twitter)
Jaskaran Malhotra (@usacricket Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरन मल्होत्रा ने इतिहास रच दिया है
  • पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरन मल्होत्रा ने इतिहास रच दिया है. चंडीगढ़ में जन्मे जसकरन ने गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए. जसकरन ने मैच के 50वें ओवर में मीडियम पेसर गौडी टोका की सभी छह गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा. 

31 साल के जसकरन ने 124 गेंदों में 16 छक्के और 4 चौके की मदद से 173 रनों की नाबाद पारी खेली. यह वनडे इंटरनेशनल में किसी अमेरिकी बल्लेबाज का पहला शतक रहा. इससे पहले साल 2019 में लॉरेन जोन्स ने यूएई के खिलाफ 95 रन बनाने में सफल रहे थे. साथ ही जसकरन एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए. एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन के नाम है. मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 के विश्व कप में 17 छक्के जड़े थे. 

जसकरन यह उपलब्धि हासिल करने वाले वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने. दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन बनाकर सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी. गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बंज के ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के जड़े थे. 

Advertisement

जसकन मल्होत्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले ओवरऑल चौथे बल्लेबाज हैं. युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के विरुद्ध एक ओवर में छह छक्के जड़े थे. तब इस भारतीय ऑलराउंडर ने ग्रुप मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन लूटे थे. वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी इसी साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में यह कमाल कर दिखाया था. तब पोलार्ड ने स्पिनर अंकिला धनंजय के ओवर में छह बार गेंद को स्टैंड में भेजा था. 

मैच की बात करें, तो मस्कट में हुए इस मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 271 रन बनाए. जसकरन को छोड़कर अमेरिकी टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. जवाब में पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 137 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह अमेरिका ने 134 रनों से मैच जीत लिया.

Advertisement
Advertisement