Under-19 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप के बाद अब आईसीसी ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप के वेन्यू का ऐलान कर दिया है. साल 2022 में वेस्टइंडीज़ में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप खेला जाएगा. भारत को अगले साल 14 जनवरी से 5 फरवरी तक वेस्टइंडीज के चार देशों में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और पदार्पण कर रहे युगांडा के साथ रखा गया है.
भारतीय टीम के ग्रुप मैच जनवरी में ही होंगे. 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका, 19 जनवरी को आयरलैंड और 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ मैच खेले जाएंगे.
कैरेबिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे. गत चैम्पियन बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जबकि ग्रुप सी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं.
Here's #TeamIndia's schedule for the ICC Under 19 Men's Cricket World Cup 2022 🔽 pic.twitter.com/7c2eOoIN8Y
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
ग्रुप डी में मेजबान वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को जगह मिली है. स्कॉटलैंड इस ग्रुप की अंतिम टीम है क्योंकि न्यूजीलैंड ने स्वदेश लौटने पर विस्तृत अनिवार्य पृथकवास पाबंदियों के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया.
टूर्नामेंट के चार मेजबान देश एंटीगा एवं बारबुडा, ग्याना, सेंट किट्स एवं नेविस और त्रिनिदाद एवं टोबैगो होंगे. प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर लीग में जगह बनाएंगी, जबकि बाकी टीमें प्लेट वर्ग में खेलेंगी. यह प्रतियोगिता 23 दिन चलेगी.
सेमीफाइनल एक और दो फरवरी को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल पांच फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. भारत अंडर-19 वर्ल्डकप को चार बार जीत चुका है, आखिरी बार 2018 में उसने ये खिताब जीता था.