Team India New Jersey: टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो गई है. विराट कोहली की ब्रिगेड डार्क ब्लू कलर की जर्सी पहन अपना जलवा दिखाएगी. नई जर्सी आने के बाद इसका स्वागत भी खास अंदाज़ में हुआ. बुधवार को दुबई के बुर्ज खलीफा पर भी टीम इंडिया की नई जर्सी दिखाई दी और खिलाड़ियों के पोस्टर से दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग चमक उठी.
बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग पर टीम इंडिया के खिलाड़ी नई जर्सी में दिख रहे हैं. इस नई जर्सी की टैगलाइन ‘बिलियन चीयर्स जर्सी’ रखी गई है, साथ ही थीम सॉन्ग ‘गेम दिखा’ है.
The Team India World Cup jersey unveil gets bigger and better with a projection on the iconic Burj Khalifa.
— BCCI (@BCCI) October 14, 2021
Watch the historic moment here! 🇮🇳 @mpl_sport #BillionCheersJersey #ShowYourGame #TeamIndia pic.twitter.com/Ee8S6rGD6c
टीम इंडिया की नई जर्सी बीते दिन ही लॉन्च हुई, इसको लेकर फैंस में काफी उत्साह है. बीसीसीआई ने इस खास मोमेंट पर लिखा कि टीम इंडिया की वर्ल्डकप जर्सी का लॉन्च बड़ा होता जा रहा है, बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया प्रोजेक्शन यहां देख सकते हैं.
बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप यूएई और ओमान में हो रहा है, पहले ये भारत में होना था लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे शिफ्ट करना पड़ा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर भारत ही इसका होस्ट है. 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो रहा है और 24 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है.
भारत के टी20 वर्ल्डकप में मैच
• भारत-पाकिस्तान 24 अक्टूबर
• भारत-न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर
• भारत-अफगानिस्तान 3 नवंबर
• भारत-B1 5 नवंबर
• भारत-A2 8 नवंबर