टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की शादी के आज( 17 अप्रैल) 5 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इस मौके पर ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. फोटो उनकी शादी की है, जिसमें वह और उनकी पत्नी रीवा सोलंकी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा,' इस सफर को शांति और प्यार के साथ जारी रखना है.'
बता दें कि रवींद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 को रीवा सोलंकी से हुई. आईपीएल के दौरान ही उनकी वेडिंग राजकोट में हुई थी. जडेजा आईपीएल के उस सीजन में गुजरात लॉयन्स की टीम का हिस्सा थे. जडेजा की वाइफ रीवा पेशे से इंजीनियर हैं. दोनों की एक बच्ची भी है.
Happy 5th anniversary to us!! Let’s continue this journey with peace n love ❤️ pic.twitter.com/4s1OcJrL38
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 17, 2021
राजपुताना परिवार से ताल्लुक रखने वाले जडेजा ने अपने परिवार की पसंद की लड़की से शादी की. जडेजा की शादी विवादों में भी आई थी. दरअसल, उनकी शादी के दौरान फायरिंग की गई थी. इस पर पुलिस ने शिकायत भी दर्ज भी की थी.
Lightning before the thunder⚡️ Namma Jaddu is a wonder! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛@imjadeja pic.twitter.com/YDmeiD9MmA
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) April 17, 2021
अपनी फील्डिंग से चर्चा में जडेजा
उधर, रवीद्र जडेजा आईपीएल-14 में अपनी फील्डिंग से चर्चा में हैं. आईपीएल के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने केएल राहुल को डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया. इसके बाद क्रिस गेल का शानदार कैच लपका. इसी पारी में जडेजा ने एक और कैच लपका. उन्होंने सैम कुरेन की गेंद पर शाहरुख खान का कैच लिया.