PSL 2022, Helicopter Shot: पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेली जा रही है. कोरोना संकट के बीच बिना फैन्स के हो रहे इस टूर्नामेंट में लगातार ऐसे मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां धमाल हो रहा है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर ज़ाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने हेलिकॉप्टर शॉट लगाया और ज़बरदस्त छक्का जड़ा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ट्रेडमार्क शॉट कॉपी करना काफी मुश्किल रहा है, फिर भी लगातार ऐसे करतब देखने को मिलते हैं.
whats up with afghanistan and the helicopter pic.twitter.com/kdyLmXAd1P
— Jazib (@JazibChaudry) January 30, 2022
अफगानिस्तानी क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए 15वें ओवर में हेलिकॉप्टर शॉट लगाया. जब पेशावर ज़ाल्मी के बॉलर सोहेल खान ने फुल लेंथ बॉल फेंकी और गुरबाज़ ने बल्ला घुमा दिया. इस हेलिकॉप्टर शॉट का वीडियो देखें...
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पेशावर ज़ाल्मी ने पहले बल्लेबाजी की और 168/6 का स्कोर खड़ा किया. पेशावर की ओर से शेरफेन ने सिर्फ 46 बॉल में धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली.
हालांकि, ये पारी काम नहीं आई क्योंकि इस्लामाबाद की टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस्लामाबाद की ओर से एलेक्स हेल्स ने 82 रनों की पारी खेली, जबकि पॉल स्टर्लिंग ने 57 रन बनाए.