भारत के ऑलराउंडर विजय शंकर ने रविवार को कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाना उनके लिए हैरानी भरा था और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के पहले दौरे के बाद वह काफी सुधरे क्रिकेटर के तौर पर स्वदेश लौटेंगे. शंकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से दो में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की. उन्होंने अंतिम मैच में 28 गेंदों में 43 और सीरीज के पहले मैच में 18 गेंदों में 27 रन बनाए.
उन्होंने वनडे में पदार्पण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह पांच वनडे में से तीन में और सभी टी-20 मैचों में खेले. 28 साल के खिलाड़ी ने हालांकि विश्व कप स्थान के लिए दावेदारी बनाने के लिए मजबूत प्रदर्शन भले ही नहीं किया हो, लेकिन उन्होंने अपनी हरफनमौला काबिलियत से प्रभावित किया.
After a long and gruelling tour, time to head back home with loads of happy memories to cherish🇮🇳🙏🏻☝🏻 pic.twitter.com/tvMUL1hZfO
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) February 11, 2019
ये भी पढ़ें- मैच के बाद विजय शंकर ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद, कार्तिक ने खुलवाया दरवाजा
शंकर ने कहा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलना पसंद करेंगे. उन्होंने तीसरे टी-20 में 4 रनों की हार के बाद कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत हैरानी की बात थी, जब उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा. यह बड़ी चीज है. मैं इस स्थिति में खेलने के लिए तैयार था. अगर आप भारत जैसी टीम के लिए खेल रहे हो, तो आपको हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए.’
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी ने तिरंगे का ऐसे रखा सम्मान, मैदान में घुसे फैन ने माही के पोछे पैर
Home calling 🇮🇳 pic.twitter.com/mXg8GS7z3N
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 11, 2019
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों सीरीज से मैंने काफी कुछ सीखा. मैंने भले ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं की हो, लेकिन मैंने विभिन्न हालात में गेंदबाजी करना सीखा. बल्लेबाजी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को देखने से मैंने काफी कुछ सीखा.’