India Vs Pakistan ODI World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब ज्यादा देर नहीं है. यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल जारी करने वाली है.
मगर इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पीसीबी ने ICC और BCCI से एक मांग की थी. उसने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने मैचों के वेन्यू को आपस में बदलने की अपील की थी.
पीसीबी चाहता है उसके दो मैचों के वेन्यू बदले जाएं
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना है. उसके ठीक बाद अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड ने दोनों वेन्यू को आपस में बदलने की मांग की थी.
एक महीने की छुट्टी और कुल 12 वनडे... टीम इंडिया कैसे करेगी वर्ल्ड कप की तैयारी?
पीसीबी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में और अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना चाहता है. मगर क्रिकबज की मानें तो ICC और BCCI ने पाकिस्तानी बोर्ड की यह मांग ठुकरा दी है. आईसीसी और बीसीसीआई ने मंगलवार (20 जून) को एक बैठक की थी. इसके बाद ही उन्होंने अपने फैसले के बारे में आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी सूचित कर दिया है.
वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को होगा
बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वालिफायर टीम के खिलाफ खेलेगी.
पाकिस्तान टीम का पूरा शेड्यूल
6 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर टीम, हैदराबाद
12 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर, हैदराबाद
15 अक्टूबर बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
5 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
किन परिस्थितियों में बदला जा सकता है वेन्यू?
हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने इन दोनों वेन्यू को क्यों बदलना चाहता है? इसका जवाब उसने नहीं दिया है. ऐसे में आईसीसी और बीसीसीआई ने उसके अनुरोध को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट बेहद करीब है, ऐसे में वेन्यू बदला नहीं जा सकता. वैसे भी वेन्यू बदलने का अधिकार भारत के पास है, लेकिन इसमें भी आईसीसी की अनुमति चाहिए रहेगी.
🗣️ "Delighted with the results from the camp"
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 20, 2023
Pakistan head coach Grant Bradburn shares his assessment of the specialised spin bowling and fast bowling camps held in Lahore 🏏#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/f24jG0IGoT
बता दें कि वर्ल्ड कप में वेन्यू तभी बदले जा सकते हैं, जब खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई मसला हो. मगर यहां ऐसी कोई बात नहीं है. साथ ही दूसरी स्थिति में वेन्यू तब बदला जा सकता है, जब उस ग्राउंड को इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से उपयुक्त नहीं माना जा रहा हो. ऐसे में दोनों ही स्थिति यहां नहीं बन रही है, तो वेन्यू नहीं बदला जा सकेगा.
एशिया कप और वर्ल्ड कप पर भारत-पाकिस्तान के बीच ठनी... आखिर कैसे निपटा मामला?
पहले भी बदला था भारत-पाकिस्तान मैच का वेन्यू
हालांकि पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ अपना मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. ऐसे में पीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इस वेन्यू को भी बदलने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई ने इस मांग पर भी ध्यान नहीं दिया. बता दें कि पहले भी कई बार वेन्यू बदले गए हैं. 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच को सुरक्षा कारणों से धर्मशाला से कोलकाता शिफ्ट किया गया था.
19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैचों होंगे. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहले ही इस मेगा इवेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. बाकी दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में इस महीने शुरू होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे शामिल हैं.
2019 के वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जहां प्रत्येक टीम दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेगी. यानी ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद सभी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी होंगी. ग्रुप-स्टेज में टॉप-चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल मुकाबला 15 और 16 नवंबर को खेले जाने की संभावना है. वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा, जो टूर्नामेंट के शुरुआती गेम की भी मेजबानी करेगा.