scorecardresearch
 

Mohammed Shami T20 World Cup: चीते सी रफ्तार, स्विंग के मास्टर... वर्ल्ड कप का पूरा गेम बदल सकते हैं मोहम्मद शमी

कोरोना को हराने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी ताकत को दिखाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 4 रन देकर तीन विकेट लिए और भारतीय टीम को मैच जिताया...

Advertisement
X
Mohammed Shami (Twitter)
Mohammed Shami (Twitter)

Mohammed Shami T20 World Cup 2022:  चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. चयनकर्ताओं ने शमी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में जगह दी है. चीते सी रफ्तार के बूते वह किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. शमी किसी भी धाकड़ बल्लेबाज को अपने 'स्विंग जाल' में फंसा सकते हैं. वह गेम को बदलने की ताकत रखते हैं. इसकी बानगी वॉर्म-अप मैच के दौरान देखने को मिली, जब उन्होंने एक ही ओवर में कंगारुओं से जीत छीन ली.

वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त

शमी को पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सिर्फ एक ओवर दिया था. यह मैच का आखिरी ओवर था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और उनके पास 4 विकेट बाकी थे.

आखिरी ओवर लेकर आए शमी ने शुरुआती दो गेंदों में 4 रन दिए, मगर आखिरी 4 बॉल पर 4 विकेट निकालकर पूरी बाजी ही पलट दी. इस दौरान एक रनआउट भी हुआ. जबकि तीन बल्लेबाजों को शमी ने शिकार किया. बड़ी बात है कि आखिरी दो बॉल पर शमी ने दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. इस तरह वॉर्म-अप मैच में शमी ने एक ओवर में 4 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले और टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

भारत को पहला मैच पाकिस्तान से खेलना है

दरअसल, यह तो वॉर्म-अप मैच था, लेकिन भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम भी है. यानी शमी की फॉर्म देखकर लगता है कि उन्हें हर मैच में मौका मिलना तय है और मिलना भी चाहिए. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी रहेंगे.

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में शमी, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर (हार्दिक पंड्या) और एक स्पिन ऑलराउंडर (अक्षर पटेल) और एक फिरकी बॉलर (चहल/अश्विन) के साथ उतर सकती है. यानी इस बार गेंदबाजी का पूरा दारोमदार शमी के कंधों पर ही रहने वाला है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

 

Advertisement
Advertisement