scorecardresearch
 

Mohammed Shami ने इस अफ्रीकी बल्लेबाज को टेंशन में डाला, लगातार तीन पारियों में झटका विकेट

टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 पर ही ऑलआउट हो गई. ऐसे में अब बॉलर्स के सामने साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेटने की चुनौती है.

Advertisement
X
Mohammed Shami
Mohammed Shami
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे टेस्ट में शमी ने दिलवाई भारत को पहली सफलता
  • लगातार तीन पारियों में एडन मर्करम को आउट किया

Mohammed Shami, Ind Vs Sa:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 पर ही ऑलआउट हो गई. ऐसे में अब बॉलर्स के सामने साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेटने की चुनौती है. मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई, ये काफी स्पेशल रही. 

दरअसल, साउथ अफ्रीका की जब बल्लेबाजी शुरू हुई तब मोहम्मद शमी ने उन्हें पहला झटका दिया. शमी की बॉल पर एडन मर्करम LBW आउट हुए और 7 ही रन बना पाए. खास बात ये है कि इस सीरीज में अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल तीन पारियां खेली गई हैं और हर बार मोहम्मद शमी ने ही एडन मर्करम का विकेट लिया है.

मोहम्मद शमी बनाम एडन मर्करम

सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में भी मोहम्मद शमी ने एडन मर्करम को आउट किया था. तब शमी ने पहली पारी और दूसरी पारी में क्लीन बोल्ड किया था. अब दूसरे टेस्ट में भी उन्हें LBW आउट कर पवेलियन पहुंचवाया.  

इस सीरीज़ में मोहम्मद शमी और एडन मर्करम के बीच का मुकाबला देखें तो दोनों का तीनों पारियों में आमना-सामना हुआ. तीनों पारी में मोहम्मद शमी ने उनका विकेट लिया.

Advertisement

पारी - 3
रन - 8
बॉल - 27
विकेट - 3
डॉट बॉल - 25
चौके - 2
स्ट्राइक रेट - 29.6
एवरेज - 2.7 

मोहम्मद शमी के लिए अभी तक ये सीरीज़ शानदार गई है. पहले मैच में मोहम्मद शमी को 8 विकेट मिले थे, जबकि दूसरी पारी में भी वो पहले दिन ही एक विकेट झटक गए हैं. पहले टेस्ट में ही मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए थे. 

टीम इंडिया इस सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है, जबकि दूसरे मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. अगर भारत ये मैच जीत जाता है, तो सीरीज अपने नाम कर लेगा. ये पहली बार होगा जब भारत साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज़ जीतेगा. 

 

Advertisement
Advertisement