Mumbai Indians captain Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (MI) की टीम जब अपना पहला घरेलू आईपीएल मैच खेलेगी तो कप्तान हार्दिक पंड्या को और अधिक हूटिंग का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है. हालांकि उन्हें लगता है कि इस स्टार क्रिकेटर के पास इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी धैर्य है. इस सीजन में मुंबई अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच 1 अप्रैल को खेलेगी.
अहमदाबाद मैच में पंड्या की हो चुकी है हूटिंग
सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने वाले हार्दिक रविवार को जब अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेलने उतरे तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की थी.मुंबई इंडियंस की टीम टाइटन्स से वह मुकाबला 6 रनों से हार गई और अगले हफ्ते सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेलेगी.
Pep talk ❌ Ro talk 🧠 ✅💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #SRHvMI pic.twitter.com/lY12aUo7v7
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 27, 2024
'मुंबई में थोड़ी अधिक हूटिंग होने वाली है...'
मनोज तिवारी ने पीटीआई से कहा, ‘आपको यह देखना होगा कि मुंबई में उनका स्वागत कैसे किया जाता है. मुझे लगता है कि यहां उनकी थोड़ी अधिक हूटिंग होने वाली है क्योंकि एक प्रशंसक के रूप में (मुंबई या रोहित शर्मा के प्रशंसक के रूप में) किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि कप्तानी हार्दिक को दी जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘रोहित ने मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफियां दीं, इसके बावजूद उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी. मुझे नहीं पता कि क्या कारण है, लेकिन मुझे लगता है कि यह प्रशंसकों को पसंद नहीं आया... और मैदान पर आपको इसी की प्रतिक्रिया दिख रही है.’
... हूटिंग के बावजूद पंड्या ने धैर्य बनाए रखा
हालांकि हार्दिक इस स्थिति से जिस तरह निपटे उससे तिवारी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हाल ही में टेलीविजन के माध्यम से जो कुछ भी देख रहा हूं, हूटिंग के बावजूद उन्होंने धैर्य बनाए रखा, वह नर्वस नहीं हुए जो अच्छे स्वभाव की निशानी है.’
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री तिवारी ने कहा कि हार्दिक को अपने प्रदर्शन पर फोकस करना होगा, जिससे कि वह जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप कप के लिए अच्छी स्थिति में रहें.
38 साल के मनोज तिवारी ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 2008 से 2015 के दौरान उन्होंने 12 वनडे इंटरनेशनल और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो मनोज तिवारी ने 148 मैच खेलकर 47.86 की औसत से 10195 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे.