scorecardresearch
 

Ishan Kishan, India Test Squad: ईशान किशन ने टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया... बीसीसीआई को बताई ये वजह

भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है. मगर इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने टेस्ट सीरीज नहीं खेलने का मन बनाया है.

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. (Getty)
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. (Getty)

Ishan Kishan withdrawn from India Test Squad: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां उसने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली है. अब केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.

इसके बाद भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है. मगर इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने टेस्ट सीरीज नहीं खेलने का मन बनाया है.

व्यक्तिगत कारणों से ईशान ने नाम वापस लिया

ईशान ने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी दे दी है. बीसीसीआई ने उनकी यह मांग मान ली है और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर केएस भरत को भी टीम में शामिल कर लिया है.

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज कर बताया कि ईशान किशन ने रिक्वेस्ट की थी कि वो अगली टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे. वो व्यक्तिगत कारणों से सीरीज से नाम वापस ले रहे हैं. इस निवेदन के बाद ईशान को टेस्ट सीरीज से हटा दिया गया है. उनकी जगह केएस भरत को टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

26 दिसंबर से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

बता दें कि भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसका पहला मैच रविवार (17 दिसंबर) को हो गया है.

जबकि दूसरा मैच 19 और फिर तीसरा वनडे मैच 21 दिसंबर को होगा. इसके बाद 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement