इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने वाली है. बेंगलुरु में होने वाली यह नीलामी दो दिन चलेगी. अगले सीजन से दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी जुड़ने वाली हैं. ऐसे में आईपीएल 2022 सीजन काफी रोमांचक होने वाला है.
टूर्नामेंट की पुरानी 8 टीमों ने नियमानुसार 4-4 खिलाड़ी पहले ही रिटेन कर लिए हैं. कुछ ने दो, कुछ टीम ने तीन प्लेयर ही रिटेन किए हैं. जबकि दो नई टीम ने 3-3 प्लेयर ड्रॉफ्ट कर लिए हैं. इस बार सभी 10 टीमें नए सिरे से तैयार होंगी. यही कारण है कि इस मेगा ऑक्शन के मेले में कुछ सीनियर और युवा प्लेयर्स पर जमकर पैसा लुटने वाला है.
केकेआर और पंजाब को नए कैप्टन की तलाश
पुरानी फ्रेंचाइजी में कुछ ऐसी भी टीमें हैं, जिन्हें बेहतरीन कप्तान की तलाश है. दो टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) टीम को नए कप्तान की भी तलाश है. केकेआर के लिए पिछले सीजन में इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मॉर्गन और पंजाब के लिए केएल राहुल ने कप्तानी की थी. केकेआर ने मोर्गन को रिटेन नहीं किया, जबकि राहुल ने पंजाब का साथ छोड़कर लखनऊ टीम का दामन थाम लिया है.
आरसीबी को भी चाहिए नया कप्तान
वहीं, विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भी दमदार कप्तान की तलाश है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया है, फ्रेंचाइजी उन्हें ही कप्तान भी बना सकती है. वहीं, कुछ सूत्रों का मानना है कि आरसीबी इस बार मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर या श्रेयस अय्यर को खरीदकर कप्तान बना सकती है.
अय्यर पर केकेआर और पंजाब की भी नजर
श्रेयस अय्यर पर कोलकाता और पंजाब टीम की भी नजर है. दोनों फ्रेंचाइजी इस प्लेयर पर बड़ा दांव लगाकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. इसके बाद अय्यर को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. 27 साल के श्रेयस परफेक्ट कप्तानी मटेरियल के साथ शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं. अय्यर ने 2019 तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की है. उस सीजन में दिल्ली की टीम फाइनल में हारी थी.
खिलाड़ियों की रिटेंशन और सभी टीमों के बकाया पर्स:
चेन्नई सुपर किंग्स:
रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़), पर्स में मौजूद-48 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़), पर्स में मौजूद- 48 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइट राइडर्स:
आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़), पर्स में मौजूद- 48 करोड़ रुपए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़), पर्स में मौजूद-57 करोड़ रुपए
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़), पर्स में मौजूद- 62 करोड़ रुपए
सनराइजर्स हैदराबाद:
केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़), पर्स में मौजूद-68 करोड़ रुपए
पंजाब किंग्स:
मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स:
ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्तजे (6.5 करोड़), पर्स में मौजूद- 47.50 करोड़ रुपए
अहमदाबाद टाइटंस:
हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़), पर्स में मौजूद-52 करोड़ रुपए
लखनऊ सुपरजायंट्स:
केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़), पर्स में मौजूद-59.8 करोड़ रुपए