Jasprit Bumrah T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. यही कारण भी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. मगर इसी बीच अपनी आलोचना होने पर बुमराह जमकर भड़क गए और गुस्से में तमतमाते हुए पोस्ट शेयर कर दी.
बुमराह ने अपने आलोचकों को कुत्ता तक कह दिया. इस स्टार बॉलर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि जब आप अपनी मंजिल की ओर जा रहे हों, तो बीच में रुककर कुत्तों को पत्थर नहीं मारना चाहिए. जाहिर बात है कि बुमराह आलोचकों को ही ये शब्द कह रहे हैं.
क्या लिखा बुमराह ने अपनी पोस्ट में?
बुमराह ने पोस्ट में लिखा, 'आप अपनी मंजिल पर कभी भी नहीं पहुंच सकते, यदि आप रुकते हैं और हर भौंकने वाले कुत्ते पर पत्थर मारते हैं.' बुमराह की यह इंस्टाग्राम स्टोरी तुरंत ही वायरल हो गई. इस स्टोरी को भी शेयर करते हुए यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह लगातार चोट के कारण परेशान हैं. हाल ही में यूएई में खेले गए एशिया कप में भी बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए थे. फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दो मैच खेले, लेकिन फिर चोटिल हो गए. इसके बाद बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए.

...इस तरह बुमराह को आलोचकों ने किया ट्रोल
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह की गहन जांच की और वर्ल्ड कप के लिए बुमराह को तैयार करने की हर संभव कोशिश की. मगर बीसीसीआई को निराशा ही हाथ लगी. जब बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबरें आईं, तो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी.
लोगों ने कहा कि बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तो बराबर खेलते हैं. वहां वो चोटिल नहीं होते. फ्रेंचाइजी लीग के लिए बुमराह हमेशा उपलब्ध रहते हैं, लेकिन जब बात टीम इंडिया की आती है, तो चोटिल हो जाते हैं. बुमराह पर आलोचकों ने इसी तरह के आरोप लगाए और जमकर ट्रोल किया. अब बुमराह ने इन्हीं आलोचकों को करार जवाब दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.