scorecardresearch
 

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ जडेजा-शमी के नाम ये रिकॉर्ड, युवा टीम कर पाएगी ऐसा प्रदर्शन?

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू विकेटों में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है. मौजूदा टीम इंडिया की गेंदबाजी इस फॉर्मेट में बिल्कुल नई है.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (Getty)
Ravindra Jadeja (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या टीम को खलेगी अनुभव की कमी?
  • युवा भारतीय गेंदबाजों पर होगा दारोमदार
  • सिर्फ कुलदीप और चहल के पास 50 से ज्यादा वनडे का अनुभव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम युवा गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम देने का फैसला किया है. साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगी चोट के बाद उबरने के लिए समय दिया गया है. इस टीम को 2023 विश्व कप के मद्देनजर भी चुना गया है. टीम की गेंदबाजी मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी. 

जडेजा और शमी ने झटके सबसे ज्याद विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है. जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय धरती पर 18 वनडे मुकाबले में 30 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, मोहम्मद शमी 11 वनडे में 22 विकेटों के साथ चौथे नंबर पर हैं. इनके अलावा कोई भी मौजूदा टीम इंडिया का गेंदबाज उनके करीब नहीं है. कुलदीप यादव ने 7 मुकाबलों में 12 विकेट हासिल किए हैं. 

भारतीय तेज गेंदबाजों में अनुभव की कमी

एक नई गेंदबाजी यूनिट के लिए रवींद्र जडेजा की बतौर गेंदबाज और ऑलराउंडर भरपाई करना आसान नहीं होगा. दीपक चाहर (6 वनडे) , शार्दुल ठाकुर (17 वनडे) का वनडे क्रिकेट में अनुभव काफी कम है. ऐसे में टीम तेज गेंदबाजी यूनिट वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के मुकाबले अनुभवहीन नजर आ रही है. वेस्टइंडीज के पास केमार रोच, जेसन होल्डर जैसे गेंदबाज हैं. 

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ही थोड़े अनुभवी नजर आते हैं. सिर्फ इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. तेज गेंदबाजों के कम अनुभव को देखते हुए तीनों वनडे मुकाबलों में इन्हीं दोनों गेंदबाजों पर रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करने की उम्मीद रहेगी. दोनों की जोड़ी इस फॉर्मेट में पहले भी कमाल कर चुकी है. 

हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों का भी हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहै है, लेकिन इनके अनुभव और खेल को देखते हुए इस स्पिन जोड़ी से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पुरानी लय में गेंदबाजी करने की उम्मीद की जा रही है. कुलदीप लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. 

वेस्टइंडीज के पास भी भारतीय टीम को चैलेंज करने वाले गेंदबाज मौजूद हैं. टीम में केमार रोच और जेसन होल्डर की उपस्थिति इस सीरीज को फैंस के लिए और रोचक बनाने में मदद करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement