Rohit Sharma (@BCCI) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम 43.5 ओवर्स में सिमट गई. जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए.
भारत ने अपने हजारवें वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज को छह विकेट से हरा दिया है. रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.
A sparkling performance from India in their 1⃣0⃣0⃣0⃣th ODI 💥
— ICC (@ICC) February 6, 2022
They win the first match against West Indies by six wickets, taking a 1-0 series lead 👏#INDvWI | https://t.co/Bf4Z5gkR7N pic.twitter.com/0ExjX2tdTS
22 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 151 रन है. सूर्यकुमार यादव 22 और दीपक हुड्डा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को जीत के लिए अब महज 26 रनों की आवश्यकता है.
भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. ऋषभ पंत 11 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए. 18 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 118 रन है. सूर्यकुमार यादव तीन और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
115 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है. ईशान किशन को अकील हुसैन ने फैबियन एलन के हाथों कैच आउट कराया. किशन ने 28 रनों का योगदान दिया.
अल्जारी जोसेफ ने वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिला दी है. कोहली आठ रन बनाकर केमार रोच को कैच थमा बैठे. 14 ओवर में भारत का स्कोर- 93/2. क्लिक करें- Mohammad Siraj New Look: नए अवतार में दिखे मोहम्मद सिराज, विकेट लेने पर मनाया रोनाल्डो जैसा जश्न
भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अल्जारी जोसेफ ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. 13.4 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 93 रन है. ईशान किशन 17 और विराट कोहली आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां क्लिक करें- Ind Vs Wi, Virat-Rohit DRS: ऋषभ पंत थे कन्फ्यूज़, कैप्टन रोहित शर्मा ने मानी विराट कोहली की बात, सही साबित हुआ DRS, Video
रोहित शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. रोहित ने 42 बॉल पर आठ चौके एवं दो छक्के उड़ाते हुए इस आंकड़े तक पहुंचे. यह रोहित के वनडे इंटरनेशनल का 44वां अर्धशतक है.11.3 ओवर्स में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 72 रन है.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
A well made half-century for @ImRo45, this is his 44th in ODIs.
Live - https://t.co/VNmt1PeR9o #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/NZyRkSxaCy
सात ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 40 रन है. रोहित शर्मा 22 और ईशान किशन 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IND vs WI, 1st ODI: युजवेंद्र चहल के फिरकी के आगे थिरकी विंडीज़ टीम, वनडे में 100 विकेट भी हुए पूरे
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने पहला ओवर डाला, जिसमें कुल छह रन बने. क्लिक करें- IND vs WI, 1st ODI: रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार शुरुआत, पहले ही मैच में सही साबित हुए 3 रिव्यू
वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए.
West Indies are all out for 176 ☝️
— ICC (@ICC) February 6, 2022
Yuzvendra Chahal stars with the ball in hand, picking up four wickets 🕸️
Will India chase this target down? 🤔 #INDvWI | https://t.co/Bf4Z5gloXl pic.twitter.com/jwa5xfxBr4
वेस्टइंडीज के नौ खिलाड़ी आउट हो गए हैं. जेसन होल्डर 57 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. 41.5 ओवर में विंडीज- 173/9. क्लिक करें- Ind Vs Wi, Virat Kohli: ‘कप्तान नहीं फिर भी लीडर’, वादे पर खरे उतरे विराट कोहली, ऐसे की रोहित शर्मा की मदद
वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिर गया है. फैबियन एलन 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 38 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 157/8. जेसन होल्डर 52 और अल्जारी जोसेफ शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
34 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 138 रन है. जेसन होल्डर तीन छक्के की मदद से 37 और फैबियान एलेन दो चौके की बदौलत 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 59 रनों की पार्टनरशिप हुई है. 34 ओवर्स के विंडीज का स्कोर- 138/7.
30 ओवर्स का खात्मा हो चुका है. वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 114 रन है. जेसन होल्डर 21 और फैबियन एलन 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 35 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को थोड़ी राहत प्रदान की है.
वेस्टइंडीज को सातवां झटका लगा है. अकील हुसैन बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. 23 ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 79 रन है.
युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया है. शमराह ब्रूक्स 12 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए. हालांकि, मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू लिया, जो सही साबित हुआ. 22 ओवर्स में विंडीज का स्कोर- 78/6.
युजवेंद्र चहल ने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए हैं. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने निकोलस पूरन (18) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर अगली बॉल पर पोलार्ड भी चहल के जाल में फंसकर बोल्ड आउट हो गए. 20 ओवर्स में विंडीज का स्कोर 71/5 रन है.
And, 101 in quick succession 💪💪#INDvWI https://t.co/r2WqMVPbI4
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
19 ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन है. निकोलस पूरन 18 और शमराह ब्रूक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 25 रनों की साझेदारी हुई है.
सुंदर ने 12वें ओवर में एक और विकेट लिया है. आखिरी गेंद पर उन्होंने डैरेन ब्रावो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. WI का स्कोर- 46/3.
#TeamIndia members observe a minute silence before start of play to pay their respects to Bharat Ratna Sushri Lata Mangeshkar ji.#RIPLataJi pic.twitter.com/YfP02zyiuA
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिर गया है. ब्रेंडन किंग 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 11.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 45/2.
9 ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. ब्रेंडन किंग 12 और डैरेन ब्रावो 11 रन बनाए खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 21 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत को पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने शाई होप को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. होप महज 8 रन बना पाए. तीन ओवर के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है. ब्रेंडन किंग 4 और डैरेन ब्रावो शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रेंडन किंग, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन.
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
Congratulations to @HoodaOnFire who is all set to make his debut for #TeamIndia. #INDvWI pic.twitter.com/849paxXNgM
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bowl first in the 1st ODI against West Indies.
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
Live - https://t.co/VNmt1PeR9o #INDvWI pic.twitter.com/8qLvNHzX9p
Welcome from the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad for the first @Paytm #INDvWI ODI. 👋
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
This is what the two teams are playing for 🏆#TeamIndia pic.twitter.com/HJpn3ovBXe