scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs WI, 1st ODI: पहले वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत, वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से दी मात

aajtak.in | अहमदाबाद | 06 फरवरी 2022, 7:50 PM IST

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में छह विकेट से मात दे दी है. 177 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने 28 ओवर्स में हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही.

Rohit Sharma (@BCCI) Rohit Sharma (@BCCI)

हाइलाइट्स

  • भारत-विंडीज के बीच आज पहला वनडे
  • अहमदाबाद है दोनों टीमों के बीच टक्कर
  • IND को 177 रनों का टारगेट
  • भारत 6 विकेट से जीता

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम 43.5 ओवर्स में सिमट गई. जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए.

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

IND 6 विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने अपने हजारवें वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज को छह विकेट से हरा दिया है. रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

7:21 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 151/4

Posted by :- Anurag Jha

22 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 151 रन है. सूर्यकुमार यादव 22 और दीपक हुड्डा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को जीत के लिए अब महज 26 रनों की आवश्यकता है.

7:02 PM (3 वर्ष पहले)

IND के चार विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. ऋषभ पंत 11 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए. 18 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 118 रन है. सूर्यकुमार यादव तीन और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

6:57 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

115 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है. ईशान किशन को अकील हुसैन ने फैबियन एलन के हाथों कैच आउट कराया. किशन ने 28 रनों का योगदान दिया.

Advertisement
6:40 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली हुए OUT

Posted by :- Anurag Jha

अल्जारी जोसेफ ने वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिला दी है. कोहली आठ रन बनाकर केमार रोच को कैच थमा बैठे. 14 ओवर में भारत का स्कोर- 93/2. क्लिक करें-   Mohammad Siraj New Look: नए अवतार में दिखे मोहम्मद सिराज, विकेट लेने पर मनाया रोनाल्डो जैसा जश्न

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित OUT हुए

Posted by :- Anurag Jha

भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें  अल्जारी जोसेफ ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. 13.4 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 93 रन है. ईशान किशन 17 और विराट कोहली आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां क्लिक करें-  Ind Vs Wi, Virat-Rohit DRS: ऋषभ पंत थे कन्फ्यूज़, कैप्टन रोहित शर्मा ने मानी विराट कोहली की बात, सही साबित हुआ DRS, Video

6:24 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. रोहित ने 42 बॉल पर आठ चौके एवं दो छक्के उड़ाते हुए इस आंकड़े तक पहुंचे. यह रोहित के वनडे इंटरनेशनल का 44वां अर्धशतक है.11.3 ओवर्स में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 72 रन है.

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 40/0

Posted by :- Anurag Jha

सात ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 40 रन है. रोहित शर्मा 22 और ईशान किशन 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें-  IND vs WI, 1st ODI: युजवेंद्र चहल के फिरकी के आगे थिरकी विंडीज़ टीम, वनडे में 100 विकेट भी हुए पूरे

5:40 PM (3 वर्ष पहले)

IND की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने पहला ओवर डाला, जिसमें कुल छह रन बने. क्लिक करें-  IND vs WI, 1st ODI: रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार शुरुआत, पहले ही मैच में सही साबित हुए 3 रिव्यू

Advertisement
4:50 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को 177 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए.

4:39 PM (3 वर्ष पहले)

होल्डर OUT

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज के नौ खिलाड़ी आउट हो गए हैं. जेसन होल्डर 57 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. 41.5 ओवर में विंडीज- 173/9. क्लिक करें-   Ind Vs Wi, Virat Kohli: ‘कप्तान नहीं फिर भी लीडर’, वादे पर खरे उतरे विराट कोहली, ऐसे की रोहित शर्मा की मदद

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज को आठवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिर गया है. फैबियन एलन 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 38 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 157/8. जेसन होल्डर 52 और अल्जारी जोसेफ शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

होल्डर-एलन की अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

34 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 138 रन है. जेसन होल्डर तीन छक्के की मदद से 37 और फैबियान एलेन दो चौके की बदौलत 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 59 रनों की पार्टनरशिप हुई है. 34 ओवर्स के विंडीज का स्कोर- 138/7.

3:48 PM (3 वर्ष पहले)

WI का स्कोर- 114/7

Posted by :- Anurag Jha

30 ओवर्स का खात्मा हो चुका है. वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 114 रन है. जेसन होल्डर 21 और फैबियन एलन 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 35 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को थोड़ी राहत प्रदान की है.

Advertisement
3:22 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को सातवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को सातवां झटका लगा है. अकील हुसैन बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. 23 ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 79 रन है.

3:16 PM (3 वर्ष पहले)

WI के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया है. शमराह ब्रूक्स 12 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए. हालांकि, मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू लिया, जो सही साबित हुआ. 22 ओवर्स में विंडीज का स्कोर- 78/6.

3:05 PM (3 वर्ष पहले)

WI के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

युजवेंद्र चहल ने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए हैं. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने निकोलस पूरन (18) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर अगली बॉल पर पोलार्ड भी चहल के जाल में फंसकर बोल्ड आउट हो गए. 20 ओवर्स में विंडीज का स्कोर 71/5 रन है.

2:55 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज का स्कोर- 70/3

Posted by :- Anurag Jha

19 ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन है. निकोलस पूरन 18 और शमराह ब्रूक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 25 रनों की साझेदारी हुई है.

2:27 PM (3 वर्ष पहले)

WI के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

सुंदर ने 12वें ओवर में एक और विकेट लिया है. आखिरी गेंद पर उन्होंने डैरेन ब्रावो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. WI का स्कोर- 46/3.

Advertisement
2:23 PM (3 वर्ष पहले)

WI को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिर गया है. ब्रेंडन किंग 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 11.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर- 45/2.

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

WI का स्कोर- 34/1

Posted by :- Anurag Jha

9 ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. ब्रेंडन किंग 12 और डैरेन ब्रावो 11 रन बनाए खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 21 रनों की साझेदारी हुई है.

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को‌ पहली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारत को‌ पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने शाई होप को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. होप महज 8 रन बना पाए. तीन ओवर के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है. ब्रेंडन किंग 4 और डैरेन ब्रावो शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

1:15 PM (3 वर्ष पहले)

पोलार्ड कर रहे WI की कप्तानी

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रेंडन किंग, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन.

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा का डेब्यू मैच

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

Advertisement
1:03 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

1:00 PM (3 वर्ष पहले)

भारत-WI के बीच पहला वनडे

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement