IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 62 रनों पर ढेर हो गई थी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इसमें अहम किरदार निभाया था. सिराज ने विल यंग, टॉम लैथम और रॉस टेलर का विकेट झटकर भारत टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. रॉस टेलर को तो सिराज ने बेहतरीन डिलीवरी पर चमका दे दिया और उनके स्टंप उखड़ गए.
दूसरे दिन की समाप्ति के बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया. इस दौरान सिराज ने अपने गेंदबाजी स्पैल को लेकर बातें की. सिराज ने रॉस टेलर को फेंकी हुई गेंद को ड्रीम बॉल बताया. बीसीसीआई ने भी इसका वीडियो शेयर किया है.
मोहम्मद सिराज ने कहा, 'चोट की वजह से जब मैं टीम से बाहर था तो मैं सोच रहा था कि अपनी बॉलिंग पर काम करूं. मैंने आउट स्विंगर पर मेहनत किया. जब न्यूजीलैंड गेंदबाजी कर रही थी तो मैं सोच रहा था कि इनकी गेंद स्विंग क्यों नहीं हो रही. लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं लगातार एक ही स्पॉट पर गेंदबाजी करूंगा. वहां से बॉल स्विंग हुई तो बहुत अच्छा रहेगा.'
टॉम लैथम के विकेट को लेकर सिराज ने कहा, 'पिछले मुकाबले में टॉम लैथम को किसी ने बाउंसर नहीं मारा था. मैंने विराट भाई से बात कर उन्हें बाउंसर फेंकने का प्लान बनाया. मैंने उन्हें पहली बॉल बाउंसर फेंकी जो उनके ऊपर से निकल गई. इसके बाद मैंने एक बार फिर बाउंसर फेंकी, जिसके बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं था.'
सिराज ने रॉस टेलर के विकेट को लेकर कहा, 'मैंने टेलर को जो गेंद फेंकी वो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए ड्रीम गेंद है. मैंने टेलर के लिए इनस्विंग की फील्ड लगाई, लेकिन गेंद को बाहर की ओर स्विंग कराई. जो प्लान मैंने किया, वो कामयाब रहा.'