scorecardresearch
 

Washington Sundar Ind vs NZ: टीम इंडिया की हार के बावजूद छाया ये प्लेयर, जड़ी तूफानी फिफ्टी, विकेट भी झटके

भारतीय टीम को कीवी टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की हार के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर ने अपने खेल से रांची के मैदान पर मुकाबला देखने आए हजारों फैन्स का दिल जीत लिया. सुंदर ने दो विकेट चटकाने के बाद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisement
X
वॉशिंगटन सुंदर (@BCCI)
वॉशिंगटन सुंदर (@BCCI)

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. कीवी टीम डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल की तूफानी पारियों के चलते छह विकेट पर 176 रन बनाने में कामयाब रही थी. जवाब में टीम इंडिया पूरे 20 ओवर खेलकर भी 155 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी. अब दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. टीम इंडिया की हार के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर ने अपने खेल से फैन्स का दिल जीत लिया.

सुंदर ने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों में कमाल का खेल दिखाया. न्यूजीलैंड को पारी के पांचवें ओवर में सुंदर ने दो विकेट चटकाए. उस ओवर की दूसरी गेंद पर सुंदर ने खतरनाक बैटिंग कर रहे फिन एलेन को डीप मिडविकेट पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. फिर सुंदर ने ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन को कॉट एंड बोल्ड किया. सुंदर ने चैपमैन का जो कैच लिया वह काफी शानदार था. उन्होंने अपनी दाईं तरफ छलांग लगाते हुए यह कैच लपका. देखा जाए तो वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए.

फिर बल्ले से दिखाया कमाल का खेल

टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने एक समय 115 रन जाते-जाते अपने सात विकेट खो दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 150 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को टारगेट के पास ले जाने का हरसंभव प्रयास किया. वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. सुंदर के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक रहा. इससे पहले सुंदर 32 टी20 मुकाबलों में कुल मिलाकर 47 रन ही बना पाए थे.

Advertisement

कप्तान हार्दिक ने की सुंदर की तारीफ

सुंदर के ऑलराउंड खेल की भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी तारीफ की. हार्दिक पंड्या ने कहा, 'सुंदर ने जिस तरह से गेंदबाजी की, बल्लेबाजीऔर फील्डिंग किया, मानो ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम वॉशिंगटन था. हमें किसी ऐसे प्लेयर की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है. अगर अक्षर पटेल और सुंदर ऐसे ही खेलते हैं तो टीम इंडिया को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.'

श्रीलंका सीरीज में खेलने का नहीं मिला था चांस

23 साल के वॉशिंगटन सुंदर को इसी महीनेे श्रीलंका के खिलाफ आयोजित टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि अक्षर पटेल ने उस सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाई थी. अक्षर ने उस सीरीज के कुल तीन मैचों में 117 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लिए थे. चूंकि अक्षर पटेल ने शादी के चलते न्यूजीलैंड सीरीज से ब्रेक लिया हुआ है, ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपनी छाप छोड़ी.


 

Advertisement
Advertisement