scorecardresearch
 

क्या आज लॉर्ड्स के 'लॉर्ड' बनेंगे KL राहुल? कोई भी भारतीय नहीं कर सका है ये कमाल

केएल राहुल ऐतिहासक लॉर्ड्स पर मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शतक जमाने में कामयाब रहे. वह मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 127 रन बनाकर लौटे. टेस्ट मैच के दूसरे दिन 29 साल का यह धाकड़ बल्लेबाज बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकता है.

Advertisement
X
KL Rahul. (Getty)
KL Rahul. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल ने लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच के पहले ही दिन शतक जमाया
  • 29 साल का यह धाकड़ बल्लेबाज आज बड़ा कीर्तिमान रच सकता है

केएल राहुल ऐतिहासक लॉर्ड्स पर मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शतक जमाने में कामयाब रहे. वह मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 127 रन बनाकर लौटे. आज (शुक्रवार) टेस्ट मैच के दूसरे दिन 29 साल का यह धाकड़ बल्लेबाज बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकता है.

अब केएल राहुल और 58 रन बना लेते हैं तो लॉर्ड्स में सबसे बड़ी पारी खेलने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अब तक यह रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम है, जिन्होंने 1952 में 184 रन बनाए थे. इतना ही नहीं, राहुल के लिए दोहरा शतक जमाने का भी मौका है. यानी उन्हें और 73 रन बनाने होंगे.  

फिलहाल केएल राहुल लॉर्ड्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं. वीनू मांकड़ (184 रन), दिलीप वेंगसरकर (157 रन) और सौरव गांगुली (131 रन) ही केएल राहुल से आगे हैं. 

लॉर्ड्स में टॉप-5 भारतीय पारियां

1. वीनू मांकड़, 184 रन, 1952
2. दिलीप वेंगसरकर, 157 रन, 1982
3. सौरव गांगुली, 131 रन, 1996
4. केएल राहुल, 127 रन*,  2021 (पारी जारी)
5. दिलीप वेंगसरकर, 126 रन*, 1986

Advertisement

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का इंग्लैंड दौरे में बढ़िया प्रदर्शन जारी है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार पारी खेली है. उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ा है. राहुल के करियर का छठा शतक है.

लॉर्ड्स में 7 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक बनाया है. 2014 में अजिंक्य रहाणे ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. राहुल लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे.  

Advertisement
Advertisement