scorecardresearch
 
Advertisement

IND VS BAN 1st ODI: रोमांचक मुकाबले में हारी भारतीय टीम, बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की

aajtak.in | 04 दिसंबर 2022, 7:23 PM IST

बांग्लादेश ने अपने ही घर में टीम इंडिया को सीरीज के पहले वनडे मैच में 1 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ बांग्लादेशी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा.

Mehidy Hasan Miraz (Getty) Mehidy Hasan Miraz (Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत-बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच
  • टीम इंडिया को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी
  • बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई
  • मेहदी हसन ने नाबाद 38 रन बनाकर मैच जिताया

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 186 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी. टीम के लिए केएल राहुल ने ही फिफ्टी लगाई. उन्होंने 70 बॉल पर सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 46 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी.

7:19 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश टीम एक विकेट से मैच जीती

Posted by :- Shribabu Gupta

बांग्लादेश ने अपने ही घर में टीम इंडिया को सीरीज के पहले वनडे मैच में 1 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ बांग्लादेशी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा.मेहदी हसन ने नाबाद 38 रन बनाकर मैच जिताया.

6:25 PM (3 वर्ष पहले)

कुलदीप ने दिया 8वां झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

कुलदीप सेन ने बांग्लादेश को 135 के स्कोर पर 8वां झटका दिया. तेज गेंदबाज कुलदीप की बॉल पर इबादत हुसैन खाता भी नहीं खोल सके और हिट विकेट आउट हो गए. डेब्यू मैच में कुलदीप का यह दूसरा विकेट रहा.

6:20 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को 134 के स्कोर पर 7वां झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

कुलदीप सेन ने डेब्यू मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया. साथ ही बांग्लादेश को 134 के स्कोर पर 7वां झटका भी दिया. तेज गेंदबाज कुलदीप की बॉल पर अफीफ हुसैन 6 रन बनाकर कैच आउट हुए.

6:06 PM (3 वर्ष पहले)

सिराज ने दिया छठा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश टीम को छठा झटका दिया. 128 रनों के स्कोर पर ही सिराज ने बांग्लादेश टीम के मुश्फिकुर रहीम को शिकार बनाया. उन्होंने रहीम को क्लीन बोल्ड किया. रहीम 45 बॉल पर 18 रन ही बना सके. अब बांग्लादेश को 84 बॉल पर 59 रन और चाहिए.

Advertisement
6:04 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी

Posted by :- Shribabu Gupta

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई. उन्होंने 128 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया. शार्दुल ने क्रीज पर जमे महमुदुल्ला को LBW आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई. महमुदुल्ला ने 35 बॉल पर 14 रन बनाए.

5:46 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश

Posted by :- Shribabu Gupta

चार विकेट के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज महमुदुल्ला और मुश्फिकुर रहीम ने पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 25 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर ले जा रहे हैं. यहां भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. बांग्लादेश को 102 बॉल पर 65 रन और चाहिए.

5:07 PM (3 वर्ष पहले)

सुंदर को मिला दूसरा विकेट

Posted by :- Anurag Jha

वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश को एक और झटका दिया है. सुंदर ने शाकिब अल हसन को चलता कर दिया. शाकिब का कैच विराट कोहली ने पकड़ा जो काफी आकर्षक था. 24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 97 रन है. मुशफिकुर रहीम 6 और महमूदुल्लाह एक रन पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को अब 90 रनों की दरकार है.

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

लिटन दास आउट

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान लिटन दास को आउट कर दिया है. लिटन ने 63 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौका और एक छक्का शामिल रहा. फिलहाल शाकिब अल हसन 13 और मुशफिकुर रहीम 0 रन पर नाबाद हैं. बांग्लादेश का स्कोर 19.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 74 रन है.

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश का स्कोर इस समय 15.2 ओवर में दो विकेट पर 52 रन है. शाकिब अल हसन 8 और लिटन दास 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है और उसके 8 विकेट बचे हुए हैं.

Advertisement
3:58 PM (3 वर्ष पहले)

लिटन दास आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को रन बनाने के लिए तरसा दिया है. अब सिराज ने अनामुल हक को आउट कर दिया. अनामुल महज 14 रन बना पाए जिसके लिए उन्होंने 29 बॉल खेल लीं. बांग्लादेश का स्कोर 9.3 ओवर में दो विकेट पर 26 रन है.शाकिब अल हसन 0 और लिटन दास 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश का स्कोर- 18/1

Posted by :- Anurag Jha

सात ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है. अनामुल हक 12 और लिटन दास छह रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अबतक काफी सधी हुई गेंदबाजी की है.

3:17 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश का पहला विकेट गिर चुका है. दीपक चाहर ने पहली ही बॉल पर नजमुल हुसैन शंतो को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. शंतो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर पांच रन है. ये पांचों रन अनामुल हक ने बनाए हैं.

2:40 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने दिया 187 रन का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए महज 187 रनों का टारगेट दिया है. मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर पैक हो गई. केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 24 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. वहीं इबादत हुसैन को चार सफलताएं प्राप्त हुईं.

2:33 PM (3 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल का विकेट गिर गया है. उन्हें इबादत हुसैन ने अनामुल हक के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 9 विकेट पर 178 रन हो चुका है. केएल राहुल ने 70 बॉल पर 73 रन बनाए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे.  फिलहाल मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन क्रीज पर हैं.

Advertisement
2:07 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को आठवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

शाकिब अल हसन को पांचवीं सफलता मिल गई है. शाकिब ने दीपक चाहर को एलबीडब्ल्यू आउट किया जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि दीपक चाहर ने रिव्यू जरूर लिया लेकिन बॉल पहले पैड पर लगी और उसके बाद बैट से टकराई थी, ऐसे में मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा. भारतीय टीम का स्कोर अब 35 ओवर के बाद आठ विकेट पर 158 रन है.

2:04 PM (3 वर्ष पहले)

शाकिब को चौथा विकेट

Posted by :- Anurag Jha

शाकिब अल हसन को चौथी सफलता मिल गई हैं. शाकिब ने अबकी बार शार्दुल ठाकुर को आउट किया जो दो रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 156/7. केएल राहुल और दीपक चाहर क्रीज पर हैं.

1:58 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का छठा विकेट भी गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत का छठा विकेट गिर गया है. शाहबाज अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए. शाहबाज का विकेट इबादत हुसैन ने लिया है. अब भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने का जिम्म केएल राहुल पर है जो अर्धशतक बनाकर खले रहे हैं. भारत का स्कोर 33.3 ओवरों में 154/6 रन है. राहुल 54 और शार्दुल ठाकुर 2 रन पर खेल रहे हैं.

1:53 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल के अर्धशतक बनाने के कुछ ही क्षण बाद भारत ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है. वॉशिंगटन सुंदर पवेलियन लौट गए हैं. सुंदर का विकेट शाकिब अल हसन ने लपका. भारत का स्कोर 32.3 ओवर के बाद पांच विकेट पर 152 रन है. केएल राहुल 53 और शाहबाज अहमद 0 रन पर खेल रहे हैं.

1:49 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक बना दिया है. राहुल ने 49 बॉल पर अपना पचासा पूरा किया जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. भारत का स्कोर भी अब 150 के पार हो गया है.

Advertisement
1:21 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के सौ रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

25 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 105 रन है. केएल राहुल 21 और वॉशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को यहां से रन-रेट बढ़ाने के साथ-साथ विकेट बचाकर खेलना होगा.

1:02 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के चार विकेट गिर चुके हैं. अब श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं. श्रेयस को इबादत हुसैन ने विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया. श्रेयस ने 24 रनों की पारी खेली. अब भारतीय टीम दबाव में आ चुकी है. 21.4 ओवर में भारत- 96/4. केएल राहुल 16 और वॉशिंगटन सुंदर तीन रन पर खेल रहे हैं.

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 80/3

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट  80 रन है. श्रेयस अय्यर 16 और विकेटकीपर केएल राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 32 रनों की साझेदारी हुई है.

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को एक ही ओवर में डबल झटका लगा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गिर गया है. ये दोनों विकेट शाकिब अल हसन ने लिए हैं. रोहित ने 27 और कोहली ने 9 रनों का योगदान दिया. शाकिब ने पहले रोहित शर्मा को बोल्ड किया. फिर एक गेंद बाद विराट कोहली भी लिटन दास को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद तीन विकेट पर 49 रन है. श्रेयस अय्यर 1 और केएल राहुल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

11:57 AM (3 वर्ष पहले)

धवन का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए और स्पिनर मेहदी हसन की बॉल पर बोल्ड हो गए. धवन ने 17 बॉल का सामना करता हुए सात रन बनाए. भारत का स्कोर 6.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 23 रन  है.

Advertisement
11:34 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने पहला ओवर फेंका है.

11:24 AM (3 वर्ष पहले)

ऋषभ पंत को लेकर ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha
11:14 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन.

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता मिला है. टॉस बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने जीता. भारत की ओर से कुलदीप सेन को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं ऋषभ पंत को चांस नहीं मिला है. वह मेडिकल टीम की सलाह पर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Advertisement
10:42 AM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में टॉस

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है. भारतीय टीम का लक्ष्य वनडे सीरीज में जीत से आगाज करने पर होगा. इसके लिए पूरा दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर्स पर रहने वाला है.

10:38 AM (3 वर्ष पहले)
10:37 AM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
Advertisement