scorecardresearch
 

IND vs SA: 'उस एक स्पेल ने मैच का रुख बदल दिया', रबाडा के मुरीद हुए फिलेंडर

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में 113 रनों से हार के बाद वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.

Advertisement
X
Kagiso Rabada (Getty)
Kagiso Rabada (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्नोन फिलेंडर ने की कैगिसो रबाडा की तारीफ
  • बोले- जोहानिसबर्ग में जीत के बाद मनोबल बढ़ेगा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में सीरीज में बराबरी कर भारतीय गेंदबाजों को हैरान कर दिया. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में 113 रनों से हार के बाद वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में कीगन पीटरसन और टेंबा बवुमा ने अर्धशतक जड़े, जबकि दूसरी पारी में कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

फिलेंडर ने बल्लेबाजों को सराहा

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की वेबसाइट पर कहा, 'पिछले कुछ समय में यह शायद दक्षिण अफ्रीकी टीम का बेस्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन था, जिसे मैंने देखा.' उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुझे लगता है कि जिस तरह डीन ने बल्ले से अगुआई की वह बेहतरीन था. उसने सुनिश्चित किया कि वह अन्य बल्लेबाजों के साथ साझेदारी बनाने के लिए टिका रहे.'

गेंदबाद फिलेंडर का मानना है कि टीम की मानसिकता ने बड़ा अंतर पैदा किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पहली पारी में खिलाड़ी थोड़ी हिचकिचाहट दिखा रहे थे, शायद थोड़े अधिक रक्षात्मक. लेकिन अगर आप दूसरी पारी में देखें तो उनका खेल स्पष्ट था.' फिलेंडर ने कहा, 'खिलाड़ी तेजी से रन बनाने का प्रयास कर रहे थे और आप देख सकते हैं कि इससे किस तरह का अंतर पैदा हुआ, उनका हावभाव और इसने भारतीय गेंदबाजों को हैरान कर दिया, जिन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज इस तरह आक्रमण करेंगे.'

Advertisement

रबाडा ने चटकाए तीन बड़े विकेट

36 साल के फिलेंडर ने तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की तारीफ की. रबाडा ने तीसरे दिन लंच से पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को जल्दी-जल्दी आउट किया. उन्होंने कहा, 'ऐसा हो ही नहीं सकता कि गेंद के साथ हम केजी (रबाडा) का जिक्र नहीं करें और उस एक स्पेल ने मैच का रुख बदल दिया. इस तरह की सीरीज में भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ, आपको गेंदबाजों से इस तरह के स्पेल की उम्मीद होती है.'

शानदार प्रदर्शन के बावजूद फिलेंडर को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में भारत को कम स्कोर पर रोक सकता था. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार से न्यूलैंड्स में खेला जाएगा और फिलेंडर का मानना है कि दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि दोनों टीमों के बीच केपटाउन टेस्ट से पहले अधिक अंतर है. पिछले टेस्ट से दक्षिण अफ्रीका को सभी फील्ड में फायदा मिलेगा.'

 

Advertisement
Advertisement