भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है जो 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. इस अहम मैच में सब कुछ अनुकूल रहे, इसकी पूरी जिम्मेदारी गांगुली ने ले रखी है. वह हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.
ऐतिहासिक दिन के लिए गांगुली बेहद उत्साहित
गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मुआयना करने के बाद मीडिया से बात की जिसमें साफ देखा जा सकता था कि गांगुली इस ऐतिहासिक दिन के लिए कितने उत्साहित हैं. गांगुली ने बताया कि मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं.
Prince inspection at the Den - BCCI President @SGanguly99 all eyes before the Kolkata Test #PinkBallTest pic.twitter.com/TLCpCpSUSz
— BCCI (@BCCI) November 20, 2019
गांगुली ने मुस्कराते हुए कहा, 'पिच अच्छी लग रही है. मैं काफी उत्साहित हूं. आपने आखिरी टेस्ट मैच कौन सा देखा था जिसमें शुरुआती चार दिनों के सभी टिकट बिक गए थे. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में ईडन गार्डन्स में काफी कुछ होगा. इस मैच के पहले दिन कई पूर्व क्रिकेटर, सेलेब्रिटी और राजनेता मौजूद रहेंगे.
Prep for the #PinkBallTest underway💪
#TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/VWg7PQGsnQ
— BCCI (@BCCI) November 20, 2019
गांगुली ने कहा, 'सचिन (तेंदुलकर), (सुनील) गावस्कर, कपिल (देव), राहुल (द्रविड़),अनिल (कुंबले), हर कोई वहां होगा. चायकाल के समय पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान का चक्कर लगाएंगे.'
चायकाल के दौरान म्यूजिकल परफॉर्मेंस होगा
गांगुली ने कहा, 'चायकाल के दौरान म्यूजिकल परफॉर्मेंस होगा और दिन के आखिर में सम्मान समारोह होगा. दोनों टीमें, पूर्व कप्तान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां होंगी. रूना लैला, जीत गांगुली अपनी प्रस्तुति देंगे.'
The city turns pink on the pink test .. well done @bcci and @cab pic.twitter.com/6iwSgitzGQ
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 20, 2019
गांगुली से जब पूछा गया कि क्या भारत अपने अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच खेलेगा, तो उन्होंने कहा, 'हम इस पर विचार करेंगे.'
40 मिनट के डिनर ब्रेक पर होगा टॉक शो
40 मिनट के डिनर ब्रेक के दौरान टॉक शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय क्रिकेट के पांच दिग्गज- सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण शामिल होंगे. ये सभी 2001 में ईडन में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत की याद को ताजा करेंगे.
...ऐसे होगी ऐतिहासिक मैच की शुरुआत
ऐतिहासिक मैच की शुरुआत सैनिकों के ईडन गार्डन्स में हेलिकॉप्टर से उतरने के साथ होगी जो दोनों कप्तानों को गुलाबी गेंद देंगे. इसके बाद शेख हसीना और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी. चायकाल के दौरान 20 मिनट के ब्रेक में खेल हस्तियां कार्ट में बैठकर मैदान का चक्कर लगाएंगी.
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) इस मैच के दौरान ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व बैडमिंटन चैम्पियन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु और छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मेरी कॉम को सम्मानित करेगा.
बांग्लादेश की टेस्ट टीम भी होगी सम्मानित
सीएबी बांग्लादेश की उस पहली टेस्ट टीम को सम्मानित करेगा, जिसने 2000 में पहली बार भारत का सामना किया था. इस मैच में गांगुली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर पदार्पण किया था.
गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारत के गुलाबी गेंद से खेलने का रास्ता साफ हुआ है. उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली इसके लिए सिर्फ तीन सेकेंड में मान गए थे.