श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धवन भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं. धवन ने टॉस के लिए उतरते ही ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
धवन की उम्र 35 साल और 225 दिन है. उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अमरनाथ ने 1984 में 34 साल 37 दिन की उम्र में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इस तरह से धवन ने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी
मोहिंदर अमरनाथ- 34 साल 37 दिन
सैयद किरमानी- 33 साल 353 दिन
अजीत वाडेकर- 33 साल 103 दिन
बता दें कि शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है. टीम इंडिया को इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
धवन 6000 रन पूरे करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को कोलंबो में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर के छह हजार रन (6063) पूरे किए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी के दौरान 23 रन बनाते ही इस आंकड़े को छुआ. टीम इंडिया ने यह मैच 7 विकेट से जीता. धवन ने अपना 33 अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपने 143वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
धवन से पहले वनडे इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर (18,426), मौजूदा नियमित कप्तान विराट कोहली (12169), पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (11221), पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (10768), पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (10599), पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), रोहित शर्मा (9205), युवराज सिंह (8609) और वीरेंद्र सहवाग (7995) छह हजार से अधिक रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें