टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है. कानपुर टेस्ट में फेल होने के बाद मयंक अग्रवाल की जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. मयंक ने मुंबई में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला है.
शुभमन गिल के साथ शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने जल्द ही चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट खो दिए थे, जिसके बाद कीवी टीम मैच में वापसी करते हुए दिख रही थी. लेकिन मयंक ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ 80 और फिर ऋद्धिमान साहा के साथ 61 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की पारी को संभाला.
30 साल के मयंक अग्रवाल ने भारतीय सरजमी पर अब तक 9 पारियां खेली हैं, जिसमें से मयंक के नाम अब 4 पारियों में शतक हैं. मयंक ने बाकी 5 पारियों 20 रन से कम का स्कोर किया है. यानी मयंक भारतीय पिचों पर क्रीज में समय बिताने के बाद लंबी पारियों खेल सकते हैं. मयंक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक भी हैं.
मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में और बाग्लादेश के खिलाफ इंदौर में डबल सेंचुरी जड़ी. वानखेड़े में भी मयंक से दूसरे दिन अपने इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने की उम्मीद रहेगी. मयंक ने भारतीय पिचों पर 9 पारियों में अब तक 93.37 की औसत से 747 रन बना लिए हैं.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रावाल 120 रन बनाकर नाबाद हैं. मयंक अपनी पारी में अब तक 14 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. मयंक के साथ क्रीज पर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा मौजूद हैं. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 70 ओवरों में 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं.