scorecardresearch
 

India vs New Zealand: भारत में मयंक 'महारथी', घरेलू धरती पर 9 पारियों में 4 शतक

कानपुर टेस्ट में फेल होने के बाद मयंक की जगह को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन मयंक ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
X
Mayank Agarwal (PTI)
Mayank Agarwal (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में मयंक अग्रवाल का जलवा
  • 9 पारियों में 4 शतक
  • 9 पारियों में अब तक 744 रन

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है. कानपुर टेस्ट में फेल होने के बाद मयंक अग्रवाल की जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. मयंक ने मुंबई में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला है.

शुभमन गिल के साथ शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने जल्द ही चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट खो दिए थे, जिसके बाद कीवी टीम मैच में वापसी करते हुए दिख रही थी. लेकिन मयंक ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ 80 और फिर ऋद्धिमान साहा के साथ 61 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की पारी को संभाला. 

30 साल के मयंक अग्रवाल ने भारतीय सरजमी पर अब तक 9 पारियां खेली हैं, जिसमें से मयंक के नाम अब 4 पारियों में शतक हैं. मयंक ने बाकी 5 पारियों 20 रन से कम का स्कोर किया है. यानी मयंक भारतीय पिचों पर क्रीज में समय बिताने के बाद लंबी पारियों खेल सकते हैं. मयंक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक भी हैं.

Advertisement

मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में और बाग्लादेश के खिलाफ इंदौर में डबल सेंचुरी जड़ी. वानखेड़े में भी मयंक से दूसरे दिन अपने इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने की उम्मीद रहेगी. मयंक ने भारतीय पिचों पर 9 पारियों में अब तक 93.37 की औसत से 747 रन बना लिए हैं.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रावाल 120 रन बनाकर नाबाद हैं. मयंक अपनी पारी में अब तक 14 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. मयंक के साथ क्रीज पर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा मौजूद हैं. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 70 ओवरों में 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement