scorecardresearch
 

IND vs Ban: 12 साल के इंतजार के बाद मिला पहला टेस्ट विकेट, जयदेव उनादकट का ऐसा रिएक्शन

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल बाद अपना दूसरा टेस्ट खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने पहले टेस्ट विकेट पर खुशी जताते हुए कहा कि 1000 से ज्यादा बार इसके बारे में सोचा था और आखिरकार जाकिर हसन के रूप में पहला विकेट लेकर काफी राहत और खुशी महसूस कर रहा हूं.

Advertisement
X
Jaydev Unadkat (AP)
Jaydev Unadkat (AP)

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 12 साल के इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट हासिल किया. उनादकट ने 1000 से ज्यादा बार इसके बारे में सोचा था और आखिरकार जाकिर हसन के रूप में पहला विकेट लेकर वह काफी राहत और खुशी महसूस कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 दिसंबर 2010 में सेंचुरियन टेस्ट में पदार्पण करने वाले उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. 12 साल पहले अपने पहले टेस्ट में उनादकट ने 26 ओवरों में 100 से अधिक रन दे डाले और एक भी विकेट नहीं ले सके थे.

उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘मैंने एक हजार से ज्यादा बार अपने पहले टेस्ट विकेट की कल्पना की थी. मुझे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की कमी खल रही थी.’

31 साल के उनादकट ने कहा, ‘विकेट लेने के बाद मुझे कुछ सूझ नहीं रहा था. पहले टेस्ट से अब तक इतनी बार पहले विकेट के बारे में सोचा था. टेस्ट क्रिकेट में वापसी के अलावा मुझे रणजी ट्रॉफी सत्र में फिर से खेलने का मौका मिला. मैंने काफी मेहनत की थी और इसलिए आत्मविश्वास था. ’

Advertisement

IPL Auction 2023: कोच्चि में मिनी ऑक्शन, बरसेगा पैसा...

Advertisement
Advertisement