scorecardresearch
 

IND vs BAN पिंक बॉल टेस्ट: ईडन ने रचा इतिहास, खेल ही नहीं ये भी हैं आकर्षण

भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है जो 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

Advertisement
X
ईडन गार्डन्स (Twitter)
ईडन गार्डन्स (Twitter)

  • गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं
  • वह हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं

ईडन गार्डन्स में शुक्रवार को इतिहास रचा गया. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच की पहले गेंद फेंकी. इसके साथ ही भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट का आगाज हो गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. इस अहम मैच में सब कुछ अनुकूल रहे, इसकी पूरी जिम्मेदारी गांगुली ने ले रखी है. वह हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.

ईडन गार्डन्स पर पहले दिन क्या-क्या होगा -

...जानिए भारत के 540वें टेस्ट से जुड़ीं खास बातें

दोपहर 12.15 बजे: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ईडन गार्डन्स के क्लब हाउस में आगमन हुआ. इसके बाद शेख हसीना और ममता बनर्जी ग्राउंड पर गईं, जहां दोनों टीमों के कप्तानों ने अपने खिलाड़ियों से उनका परिचय कराया.

Advertisement

runa_112219104408.jpgरूना लैला, पार्श्व गायिका

दोपहर 12.15 बजे: खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शेख हसीना और ममता बनर्जी ईडन गार्डन्स के क्लब हाउस स्थित मेहमानों के बॉक्स में पहुंचीं.

दोपहर 12.30 बजे: भारत के कप्तान विराट कोहली और बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक के लिए यादगार क्षण रहा, जब ईडन गार्डन्स में टॉस किया गया.

दोपहर 12.54 बजे: दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए.

दोपहर 1.00 बजे: मैच शुरू हुआ और डे-नाइट टेस्ट का लंबा इंतजार खत्म हुआ. पहले सेशन 3 बजे तक चलेगा.

दोपहर 3.10 बजे: भोजनकाल के 40 मिनट के ब्रेक के दौरान सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण टॉक शो में शामिल होंगे.

शाम 3.40 बजे: मैच का दूसरा सत्र, जो शाम 5.40 बजे तक चलेगा.

शाम 5.45 बजे: चायकाल के ब्रेक के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान गोल्फ कार्ट में बैठकर स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे. इस दौरान बंगाल के राज्यपाल भी कार्ट में मौजूद रहेंगे.

शाम 6.00 बजे से रात 8.00 बजे तक मैच का आखिरी सत्र

रात 8.10 बजे: पार्श्व गायिका रूना लैला परफॉर्म करेंगी.

रात 8.25 बजे: भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों और पूर्व भारतीय कप्तानों और अन्य खेल से जुड़ी हस्तियों को शेख हसीना और ममता बनर्जी के हाथों सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

रात 9.15 बजे: सगीतकार जीत गांगुली की ओर से संगीत कार्यक्रम.

Advertisement
Advertisement