scorecardresearch
 

Hanuma Vihari: छा गया ये भारतीय बल्लेबाज, चोट लगी तो एक हाथ से कर दी गेंदबाजों की धुलाई

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आंध्रा की टीम के कप्तान हनुमा विहारी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे. कलाई फ्रैक्चर होने के बावजूद विहारी ने दम दिखाया और बैटिंग करते हुए एक हाथ से बाउंड्री लगाईं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है...

Advertisement
X
Hanuma Vihari (Getty)
Hanuma Vihari (Getty)

Hanuma Vihari: कहते हैं कि ना कि 'मंजिल उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है और पंखों से कुछ नहीं होता है, हौसलों से उड़ान होती है.' कुछ ऐसा ही जज्बा दिखाया है भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने. इस प्लेयर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में ऐसा हौसला दिखाया है, जिसके कायल फैन्स और बाकी दिग्गज भी हो गए हैं.

दरअसल, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आंध्रा की टीम के कप्तान हनुमा विहारी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे. 

विहारी ने एक हाथ से बाउंड्री लगाई

मैच के दौरान उनकी कलाई में फ्रैक्चर आ गया. इसके बावजूद विहारी ने दम दिखाया और फिर से बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे. साथ ही उन्हें एमपी के पेसरों के सामने दमदारी से एक हाथ से भी बल्लेबाजी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. विहारी ने 57 गेंदों में 27 रन बनाए, इस दौरान 5 चौके भी जमाए.

सोशल मीडिया पर हनुमा विहारी का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. हनुमा विहारी वायरल वीडियो में तेज गेंदबाज आवेश खान की बॉल पर एक हाथ से बाउंड्री लगाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स करते हुए फैन्स उन्हें वॉरियर कह रहे हैं. 

Advertisement

बड़ी बात है कि यह मैच मध्यप्रदेश टीम के होम ग्राउंड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऐसे में हनुमा विहारी ने उनके ही मैदान पर एक हाथ से जमकर धुलाई की. बॉलीवुड एक्ट्रेस सयामी खेर ने लिखा- योद्धा विहारी! कलाई टूटी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी की! क्या सच्चा योद्धा है! हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया में और अब रणजी खेल में भी यही जज्बा दिखाया है. अविश्वसनीय. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो. सिराज ने हनुमा को 'ट्रू फाइटर' कहा है.

मैच का हाल इस तरह रहा

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट पर 379 रन बनाए. टीम के लिए रिकी भुई ने 250 गेंदों पर 149 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान 18 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि करन शिंदे ने 264 गेंदों पर 110 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए.

विहारी को सारांश जैन ने LBW आउट किया. एमपी के लिए अनुभव अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि कुमार कार्तिकेय और गौरव यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. आवेश खान और सारांश जैन के नाम एक-एक विकेट रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement