England Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत बेहद खराब की है. सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में भारत की खराब बैटिंग और बॉलिंग के साथ बेहद खराब फील्डिंग भी देखी गई. कई कैच छोड़े और रन-बाउंड्री पर भी अंकुश नहीं लगा सके. भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने भी बेहद खराब प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड की महिला टीम ने हाल ही में 'द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट' खेला है. उसे इसी का फायदा मिला. इंग्लैंड टीम ने 133 रनों के टारगेट को एक विकेट गंवाकर सिर्फ 13 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इस जीत में ऑफ स्पिनर साराह ग्लेन ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 23 रन देकर 4 अहम विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर हुआ ढेर
बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. शुरुआत तो ठीकठाक ही मिली, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने काम खराब कर दिया. एक समय भारतीय टीम के 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 55 रन थे. मगर यहां से विकेट गिरना शुरू हुए, तो भारतीय टीम संभल ही नहीं सकी और कुल 132 रन ही बनाए. साराह ग्लेन ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए
That's that from the first T20I.
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 10, 2022
England chase down the target in 13 overs. Win by 9 wickets and go 1-0 up in the series.
Scorecard - https://t.co/F0BWspRvjN #ENGvIND pic.twitter.com/PV1MUjExDs
इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट से मैच जीता
133 रनों के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया. ओपनर सोफिया डंकली ने 44 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेनिले वायट ने 16 बॉल पर 24 रन और एलिसे कैप्सी ने 20 बॉल पर नाबाद 32 रन बनाए. भारतीय टीम सिर्फ एक ही विकेट ले सकी, वह भी वाइड गेंद पर स्टंपिंग के रूप में. इस तरह इंग्लैंड टीम ने 13 ओवर में एक विकेट गंवाकर 134 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.
साराह ने बताया अपना गेम प्लान
प्लेयर ऑफ द मैच साराह ग्लेन ने मैच के बाद कहा, 'आज का दिन मेरे लिए शानदार रहा. मेरा टारगेट सिर्फ स्टंप टू स्टंप बॉल करना था और मैं इसमें सफल हुई. सोफी डंकली बहुत ही बेहतरीन बैटर है. स्थिति कैसी भी हो, वह हर समय चेज कर सकती थी. परिस्थिति बैटर्स के लिए इतनी आसान नहीं थी, मगर उन्होंने अच्छी तरह से चेज किया.'