scorecardresearch
 

क्रिस गेल जबरदस्ती बने कराची किंग्स के हेड कोच, बोले- कोई बहस नहीं करेगा

वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर क्रिस गेल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम कराची किंग्स का हेड कोच नियुक्त कर लिया है. यह फैसला उन्होंने खुद ही लिया है.

Advertisement
X
Chris Gayle (File Photo)
Chris Gayle (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिस गेल ने कराची किंग्स को लेकर ट्वीट किया
  • गेल ने खुद को टीम का हेड कोच नियुक्त किया

क्रिकेट की दुनिया के यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल ने एक मजेदार ट्वीट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम कराची किंग्स का हेड कोच नियुक्त कर लिया है. यह फैसला उन्होंने खुद ही लिया है.

दरअसल, क्रिस गेल ने यह ट्वीट मजाकिया अंदाज में किया है. इसे एक तंज के तौर पर भी देख सकते हैं, क्योंकि पीएसएल 2022 सीजन में कराची किंग्स की हालत बेहद खराब हुई है. बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 9 में से सिर्फ एक ही मैच जीता और 8 मुकाबले हारे हैं.

ट्वीट में क्या लिखा क्रिस गेल ने?

42 साल के क्रिस गेल ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा- 'हाय पीएसएल लीग, मैं अगले सीजन से कराची किंग्स टीम का हेड कोच रहूंगा. अब इस मामले में कोई बहस नहीं होगी.' अपनी इस पोस्ट में क्रिस गेल ने पीएसएल और कराची फ्रेंचाइजी को भी टैग किया है. साथ ही हैशटैग के साथ यूनिवर्सल बॉस भी लिखा.

BPL फाइनल में खेलते दिखे क्रिस गेल

Advertisement

18 फरवरी को ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का फाइनल खेला गया. इसमें क्रिस गेल फॉर्च्यून बारीशाल टीम के लिए खेले थे. हालांकि, वह अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सके. फाइनल में उनकी टीम को कोमिला विक्टोरियंस ने 1 रन से हरा दिया था. इस टीम के लिए वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन ने हरफनमौला प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले 23 बॉल पर 57 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो के विकेट भी लिए. फाइनल में क्रिस गेल ने 31 बॉल पर 33 रन बनाए थे.

आईपीएल में खेलते नहीं दिखेंगे क्रिस गेल

क्रिस गेल ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए भी क्रिकेट खेली है. इसके अलावा पीएसएल में क्रिस गेल ने लाहौर कलंदर्स और क्वैटा ग्लेडिएटर्स के लिए क्रिकेट खेली है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिस गेल के इस बार बीसीसीआई ने ऑक्शन प्लेयर्स की लिस्ट में ही नहीं रखा था, इस कारण कोई भी टीम गेल पर बोली नहीं लगा सकी. क्रिस गेल ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए क्रिकेट खेली है. पिछले सीजन की उनकी टीम पंजाब ने गेल को रिटेन नहीं किया था.

 

Advertisement
Advertisement