scorecardresearch
 

Team India, Tri Series: त्रिकोणीय सीरीज के लिए अंडर-19 टीमों का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत और बांग्लादेश ने पिछले अंडर -19 विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे का सामना किया. भारतीय टीम को उस फाइनल मुकाबले जीत का दावेदार बताया गया था. लेकिन बांग्लादेशी टीम ने भारत को चौंका दिया और एक रोमांचक जीत के साथ अपना पहला खिताब जीतने में सफल रही. 

Advertisement
X
INDIA Under-19 Team (GETTY)
INDIA Under-19 Team (GETTY)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीसीसीआई ने किया ट्राई सीरीज के लिए टीमों का ऐलान 
  • बांग्लादेश की अंडर-19 टीम भी लेगी इस टूर्नामेंट में भाग 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को भारत अंडर-19 और भारत U-19 B टीमों का ऐलान कर दिया. यह दोनों टीमें एक त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेंगी, जिसमें बांग्लादेश अंडर-19 टीम भी शामिल होगी. अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के मद्देनजर दोनों पक्षों के भारतीय खिलाड़ियों के लिए वैश्विक आयोजन के लिए दावेदारी पेश करने का एक सुनहरा मौका है.

यह त्रिकोणीय टूर्नामेंट 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक कोलकाता में होगा. मुकाबले के स्वरूप की बात करें तो एक डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप का पालन किया जाएगा, जिसमें तीनों टीमें लीग स्टेज में तीन बार एक-दूसरे से खेलेंगी. इसके बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी.

यह ध्यान देने वाली बात है कि भारत और बांग्लादेश ने अंडर -19 विश्व कप के पिछले संस्करण के फाइनल में एक-दूसरे का सामना किया था, जो पिछले साल साउथ अफ्रीका में हुआ था. भारतीय टीम को उस फाइनल मुकाबले जीत का दावेदार बताया गया था. लेकिन बांग्लादेशी टीम ने भारत को चौंका दिया और एक रोमांचक जीत के साथ अपना पहला खिताब जीतने में सफल रही.

आगामी सीरीज में भारतीय और बांग्लादेश की टीमों के अलग-अलग सेट शामिल होंगे, लेकिन उस तरह की लड़ाई देखी जा सकती है. स्क्वॉड की बात करें तो एसके रशीद भारत की अंडर -19 ए टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं अनीश्वर गौतम को बी टीम का कप्तान बनाया गया है.

भारत अंडर-19 ए:  हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद (कप्तान), यश ढुल (उपकप्तान), सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना, एस रोहिल्ला (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, गर्व सांगवान, आरएस हैंगरगेकर, मानव पारख, विवेक कुमार, अमृत राज उपाध्याय, निशांत सिंधु, आर्यन दलाल.

Advertisement

भारत अंडर-19 बी: मोहम्मद फैज, आर विमल कुमार, अंश गोसाई, उदय सहारन, केएस तांबे, अनीश्वर गौतम (कप्तान), आराध्य यादव (विकेटकीपर), पीएम सिंह राठौर (उपकप्तान), वासु वत्स, धनुष गौड़ा, आयुष सिंह ठाकुर , शाश्वत डंगवाल, शशांक एम, विक्की ओस्तवाल, शॉन रोजर. 



 

Advertisement
Advertisement