scorecardresearch
 

SA vs AUS 3rd Test: खराब रोशनी को लेकर फिर बवाल, अंपायर्स पर भड़का यह अफ्रीकी बल्लेबाज

क्रिकेट जगत में बैड लाइट को लेकर बहस छिड़़ी हुई है. पहले न्यूजीलैंड-पाकिस्तान सीरीज में इसे लेकर बवाल मचा था. अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में भी यह मुद्दा सामने आ गया. सिडनी टेस्ट के चौथे दिन खाया जोंडो ने आउट होने के बाद खराब रोशनी को लेकर बात की.

Advertisement
X
खाया जोंडो
खाया जोंडो

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बवाल मच गया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे इस मुकाबले के चौथे दिन (7 जनवरी) यह बवाल पैदा हुआ. दरअसल आखिरी सीजन में रोशनी उतनी अच्छी नहीं थी फिर भी खेल जारी रहा. इसका नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में दो विकेट खो दिए. आउट होने वाले दो खिलाड़ियों में खाया जोंडो भी शामिल थे. अब खाया जोंडो ने भी खराब रोशनी में भी अंपायरों द्वारा खेल जारी रखने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

वहां काफी अंधेरा था: जोंडो

32 साल के जोंडो का मानना ​​था कि उनके बल्ले पर गेंद लगी थी और उन्हें गलत तरीके से आउट दिया गया. हालांकि, वह इसे लेकर हंगामा नहीं करना चाहते थे. जोंडो ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, 'एक स्पाइक था. मैं इसके बारे में बहुत अधिक नहीं जाना चाहता. मैदान सिर्फ अंधेरा था और मैंने जो महसूस किया, वहां काफी अंधेरा था. कमिंस धीमे बॉलर नहीं हैं.' जोंडो को जब आउट दिया गया तो वह 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और काइल वेरेने के साथ 48 रन की साझेदारी भी उन्होंने कर ली थी.

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज में हुआ था बवाल

देखा जाए तो क्रिकेट जगत में इन दिनों खराब रोशनी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों मैचों में खराब रोशनी के चलते नतीजा नहीं निकल पाया. कराची में हुए पहले टेस्ट के दौरान 138 रन का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने महज 7.3 ओवरों में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे, लेकिन खराब रोशनी के चलते अंपायर्स ने खेल जल्दी समाप्त कर दिया.

Advertisement

फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में ही खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का भी यही हाल रहा था. उस दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन खराब रोशनी के कारण तीन ओवर्स का खेल नहीं हो पाया. जब खेल समाप्त हुआ तो पाकिस्तान के 9 विकेट गिर चुके थे, हालांकि उस जीतने के लिए भी 15 रन ही बनाने थे. मैच ड्रॉ होने के बाद अंपायर अलीम डार को काफी ट्रोल किया गया.

साउथ अफ्रीका की हालत नाजुक

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो चौथे दिन के स्टंप्स के समय साउथ अफ्रीका ने खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 149 रन बना लिए थे. यानी कि अफ्रीकी टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 326 रन पीछे हैं और उसके चार विकेट बाकी है. अब आखिरी दिन साउथ अफ्रीकी टीम मैच को ड्रॉ कराने का प्रयास करेगी. आपको याद दिला दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है.


 

Advertisement
Advertisement