ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दौरान पाकिस्तानी फैंस के चेहरे पर थोड़ी खुशी लौटी, तो उसका श्रेय यासिर शाह को जाता है. 33 साल के लेगब्रेक गुगली बॉलर यासिर शाह ने अपने टेस्ट करियर का न सिर्फ पहला शतक (113 रन, 213 गेंदों में, 13 चौके) जमाया, बल्कि डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की पारी को फटाफट ढहने से बचाया. और 'कमजोर पाकिस्तान' अपनी पहली पारी में 302 रन बनाने में सफल रहा, हालांकि वह 'फॉलो ऑन' नहीं बचा पाया.
रविवार को माना जा रहा था कि पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाएंगे और दूसरे दिन के अपने 96/6 के स्कोर में ज्यादा कुछ नहीं जोड़ पाएंगे. लेकिन नाबाद बल्लेबाज बाबर आजम (43*) और यासिर शाह (4*) ने 7वें विकेट के लिए 105 रनों की बेशकीमती साझेदारी की.
That maiden Test hundred feeling 🔥#AUSvPAK pic.twitter.com/TriSRHwsBC
— ICC (@ICC) December 1, 2019
बाबर आजम (97 रन) शतक से तो चूक गए, लेकिन यासिर शाह ने अपने बल्ले से कमाल किया और अपना 37वां टेस्ट खेल रहे इस गेंदबाज ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ दिया. यासिर ने मोहम्मद अब्बास के साथ 87 रनों की पार्टनरशिप कर पाकिस्तान को पूरी तरह सरेंडर करने से बचाया.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ से स्कोर 589/3 में पाकिस्तानी गेंदबाजी पूरी तरह विफल रही थी. यासिर शाह ने तो 32 ओवरों की गेंदबाजी में 197 रन लुटा दिए थे, लेकिन बल्ले से उन्होंने इसकी भरपाई करने की कोशिश की.
What an innings! 👏👏
Yasir Shah brings up his maiden Test century at the Adelaide Oval. How important is this knock for Pakistan?
Follow #AUSvPAK live 👇
https://t.co/hynzrUEFTm pic.twitter.com/9wwMTOCL98
— ICC (@ICC) December 1, 2019
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे यासिर शाह शतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 192 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवें नंबर पर शतक बनाने की बात करें, तो वह महज पांचवें क्रिकेटर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें नंबर पर टेस्ट शतक बनाने वाले
1. क्लेयरमोंट डेपिजा (वेस्टइंडीज) 122 रन, ब्रिजटाउन 1954/55
2. मैट प्रायर (इंग्लैंड) 118, सिडनी, 2010/11
3. ऋद्धिमान साहा (भारत) 117, रांची, 2016/17
4. गैरी अलेक्जेंडर (वेस्टइंडीज) 108, सिडनी, 1960/61
5. यासिर शाह (पाक) 113, एडिलेड, 2019/20