scorecardresearch
 

सिडनी में इंग्लैंड को अपनी फिरकी में उलझाना चाहते हैं एस्टन एगर

जुलाई 2013 में एगर ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 98 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी.

Advertisement
X
एस्टन एगर
एस्टन एगर

सिडनी में इस हफ्ते होने वाले अंतिम एशेज टेस्ट में दूसरे स्पिन गेंदबाज के विकल्प के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल एस्टन एगर ने कहा कि वह इंग्लैंड को एक बार फिर अपनी फिरकी में उलझाने के लिए तैयार हैं.

स्पिनर के रूप में पहली पसंद नाथन लियोन के साथ एगर को खेलने का मौका मिलता है या नहीं यह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर निर्भर करेगा जो अतीत में स्पिनरों की अनुकूल रही है.

33 साल पहले आज ही कपिल हुए थे टीम से OUT, गावस्कर बने 'निशाना'

जुलाई 2013 में एगर ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 98 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी. इसी सीरीज में हालांकि दो मैचों में वह 124 रन देकर सिर्फ दो विकेट हासिल कर पाए जिसके कारण तब से सिर्फ तीन मैच और खेल पाए हैं.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक इस साल बांग्लादेश में दो टेस्ट खेलने वाले एगर ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को तैयार हैं.

अफ्रीका दौरा: कोहली की ललकार- अब 2013 जैसी नहीं टीम इंडिया

एगर ने संवाददाताओं से कहा, ‘टेस्ट मैच को लेकर अब मैं अधिक बेहतर महसूस कर रहा हूं. भारत के खिलाफ वनडे मैचों (इस साल) में खेलना काफी अच्छा अनुभव रहा. इसलिए अब मैं एससीजी में उतरने को लेकर निश्चित तौर पर बेहतर महसूस कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement