आज विशेष में बात विराट कोहली की... विराट कोहली हिंदुस्तान का ताज हैं.. हीरा हैं... विंटेज हैं... और ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने वनडे क्रिकेट पर तो मास्टरी हासिल कर ली है. विराट कोहली को खेलता देखकर ऐसा लगता है कि उनके पास जैसे कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से शतक मार रहा हो. कल विराट कोहली ने रांची में 135 रन की पारी खेली और इन 135 रनों में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े. लेकिन कल की पारी विराट के रिकॉर्ड्स की वजह से याद नहीं रखी जाएगी. बल्कि इसलिए याद रखी जाएगी कि जब कोहली के क्रिकेट और भविष्य पर सवाल उठ रहे थे तो कोहली ने बल्ले से जवाब दिया.