गोवा के अरपोरा में एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली. क्लब में आग इतनी तेजी से फैली कि लोग बच नहीं सके. मुख्यमंत्री ने चार गिरफ्तारियों और क्लब मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है. मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन हुआ था. हादसे की वजह सिलेंडर ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट बताई गई है, घायलों का इलाज जारी है.