इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह को मारने का दावा किया है. इजरायल ने नसरल्लाह को मारने के लिए ऑपरेशन न्यू ऑर्डर चलाया था. बेरूत के रिहायशी इलाके में जमीन के अदर बने बंकर को 80 टन बमों से उड़ाया. इजरायल का दावा है कि हिज्बुल्लाह के मुख्यालय में नसरल्लाह भी था.